“नोएडा एयरपोर्ट: कर्मचारियों की ‘पायलट वाली’ पहली फ्लाइट!”

अजमल शाह
अजमल शाह

चार साल की मेहनत और दिन-रात जारी निर्माण के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शनिवार को अपनी टर्मिनल बिल्डिंग में एक स्पेशल ट्रायल आयोजित किया। इस ट्रायल में एयरपोर्ट के कर्मचारी खुद को पहली बार यात्रियों के रूप में महसूस कर पाए। यानि, असली उड़ान से पहले की ‘practice flight’!

कर्मचारियों ने अनुभव किया असली यात्री जीवन

यापल (यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड) की ओर से चयनित कर्मचारियों को बसों के माध्यम से टर्मिनल लाया गया। सुरक्षा जांच और चेक-इन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने टिकट और पहचान पत्र दिखाकर बोर्डिंग पास लिया।

लगेज प्रोसेसिंग: सभी कर्मचारियों ने अपने बैग जमा कराए। वजन करने और बारकोड टैग लगाने के बाद कन्वेयर बेल्ट से सामान उड़ान क्षेत्र में भेजा गया।

हैंड बैगेज सुरक्षा जांच: व्यक्तिगत सामान और हैंड बैगेज की पूरी स्कैनिंग और सुरक्षा चेक की गई।

सुविधाओं और सिस्टम की बारीकी से जांच

इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य एयरपोर्ट के हर सिस्टम और सुविधा की थोड़ी-सी भी कमी न छोड़ना था। यापल टीम ने सुनिश्चित किया कि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। टर्मिनल की ऑटोमैटिक सीढ़ियां और कोर्ट यार्ड एरिया की पूरी टेस्टिंग हुई। एयरो ब्रिज कनेक्टिविटी और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम का विस्तार से निरीक्षण किया गया।

ट्रायल का महत्व

यह ट्रायल सिर्फ कर्मचारियों का मनोरंजन नहीं, बल्कि एयरपोर्ट के सुरक्षा और ऑपरेशन की तैयारी का प्रमाण है। असली उड़ान शुरू होने से पहले यह अनुभव सुनिश्चित करता है कि यात्री किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करें।

Huma Qureshi, Laksh and more, at the Lucknow Short Film Festival

Related posts

Leave a Comment