बिहार में ‘Nayak 2’! खेसारी लाल 200L दूध से नहाए, 5 लाख के सिक्कों से तुले

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पॉलिटिकल ड्रामा अपने पीक पर है। RJD के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपने स्वागत को ऐसा बनाया कि जैसे कोई साउथ फिल्म का सीन लाइव हो। भाई ने अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ वाला आइकॉनिक सीन री-क्रिएट किया, जिसमें सीएम साहब को दूध से नहलाया जाता है। हाँ, खेसारी लाल का भी ‘दूध-अभिषेक’ हुआ!

200 लीटर दूध और 5 लाख रुपए के सिक्के: स्वागत या फिल्मी स्टाइल?

नामांकन दाखिल करने के बाद खेसारी लाल यादव चुनावी ऑफिस का उद्घाटन किया और फिर एक विवाह भवन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने घर से शायद ‘नायक’ देखकर प्रेरणा ली और 200 लीटर दूध लाकर उनके ऊपर उड़ेल दिया। पूरा वेन्यू एकदम ‘मिल्की-वे’ बन गया।

फिर हुआ ‘अभिषेक 2.0’ – कार्यकर्ताओं ने उन्हें 5 लाख रुपए के सिक्कों से तौला। आम तौर पर ऐसा सम्मान साउथ में रजनीकांत को मिलता है, लेकिन छपरा में ये लाइव एक्शन हुआ। वीडियो देखकर सबको अनिल कपूर का ‘एक दिन का CM’ वाला सीन याद आ गया।

फिल्मी डायलॉग: ‘1 साल में बर्खास्त कर देना’

खेसारी लाल यादव ने जनता से विकास का वादा करते हुए कहा- “अगर मैं काम ना करूं तो पांच साल का इंतजार मत करना। एक साल में ही दरखास्त देकर मुझे बर्खास्त कर देना।”

मतलब, ‘Work Before You Keep’ वाला ऑफर!

धर्म-जाति नहीं, सिर्फ काम

खेसारी ने साफ कर दिया कि उनकी राजनीति में धर्म और जाति का कोई रोल नहीं होगा। उनका फोकस सिर्फ:

  • विकास
  • जनता की भलाई
  • बिहार में असली काम

उन्होंने छपरा को विकास की पटरी पर दौड़ाने का संकल्प लिया।

क्या विकास की गंगा बह पाएगी?

200 लीटर दूध और 5 लाख के सिक्कों के बाद अब सवाल यह है कि खेसारी लाल का विकास का वादा कितना रंग लाएगा। इसका फैसला 14 नवंबर को रिजल्ट बताएगा। (और हाँ, उम्मीद है कि सिक्के बैंक तक पहुँच जाएँ!)

ओला-उबर को कहो ‘बाय-बाय ’ – अब भारत टैक्सी आ गई

Related posts

Leave a Comment