
दुनिया की जियो-पॉलिटिक्स में एक अभूतपूर्व मोड़ आ गया है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सेना ने गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ला दिया है. फिलहाल मादुरो को Brooklyn स्थित DEA (Drug Enforcement Administration) के MDC सेंटर में रखा गया है.
यह पहली बार है जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति को अमेरिकी सेना सीधे उसके देश से उठाकर अमेरिका ले आई हो.
White House ने खुद दिखाई ‘परेड’
व्हाइट हाउस की Rapid Response 47 Team ने मादुरो की गिरफ्तारी और अमेरिका लाए जाने की पूरी वीडियोग्राफी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है.
वीडियो में दिख रहा है 63 वर्षीय मादुरो, हाथों में हथकड़ी, काले रंग की हुडी, DEA NYD लिखे नीले कारपेट वाले गलियारे में चलते हुए।
एक क्लिप में मादुरो अधिकारियों से कहते सुनाई देते हैं- “Good night… Happy New Year.”
दूसरे शब्दों में कहें तो यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पावर का पब्लिक डेमो था.
एयरबेस से DEA ऑफिस तक – कैमरे ऑन
एक अन्य वीडियो में मादुरो को अमेरिकी एयरबेस पर उतरते हुए दिखाया गया. इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें:
मादुरो की आंखों पर पट्टी, हाथों में हथकड़ी और अमेरिकी सैनिकों की कस्टडी साफ दिखाई दे रही थी। यह तस्वीर ही बता रही थी कि अब यह मामला सिर्फ कूटनीति नहीं रहा.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शनिवार तड़के US Army ने Caracas पर हवाई हमला किया। Fort Tiuna military complex में मादुरो के घर को घेरा। सोते वक्त मादुरो और उनकी पत्नी Cilia Flores को हिरासत में लिया। इसके बाद सीधे अमेरिका ट्रांसफर।

बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 150 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और कैरेबियन में नौसैनिक घेराबंदी शामिल थी.
अमेरिका का आरोप: Narco President?
अमेरिका मादुरो पर गंभीर आरोप लगाता रहा है:
- Cocaine trafficking
- Narco-terrorism को संरक्षण
- चुनावों में धांधली
US प्रशासन का दावा है कि मादुरो सरकार ने ड्रग कार्टेल्स के साथ मिलकर अमेरिका में नशा फैलाया, इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई.
कल तक जो राष्ट्रपति था, आज वही MDC नंबर बन गया. अंतरराष्ट्रीय राजनीति में संदेश साफ है — अगर आप अमेरिका के रेडार पर हैं, तो बॉर्डर कोई दीवार नहीं.
आगे क्या?
वेनेजुएला में सत्ता संकट और गहराएगा। UN और वैश्विक संस्थानों की प्रतिक्रिया बाकी। लैटिन अमेरिका में नई अस्थिरता तय मानी जा रही है।
अब सवाल यह नहीं कि मादुरो गिरफ्तार हुए, सवाल यह है — अगला नंबर किसका?
शनि टेस्ट! किसकी किस्मत चमकेगी और कौन संभलकर चलेगा?
