माँ की सेहत, परिवार की असली संपत्ति – माँ के लिए ज़रूरी डाइट और फिटनेस टिप्स

महिमा बाजपेई
महिमा बाजपेई

“माँ… वो जो बिना थके सबके लिए सब कुछ करती है, लेकिन खुद के लिए कुछ नहीं!”
इस मातृ दिवस, चलिए उन्हें याद दिलाते हैं – सेहत सबसे पहला फ़र्ज़ है।

ट्रंप बोले- “मुझे गर्व है कि मैं भारत-पाक सीज़फायर में मदद कर सका”

1. 24–35 वर्ष की मम्मियाँऊर्जा और रिकवरी में संतुलन जरूरी है

डाइट प्लान
प्रोटीन रिच फ़ूड्स: अंडा, दूध, दही, दालें, चिकन, टोफू
आयरन और फोलिक एसिड: पालक, चुकंदर, अनार, गुड़
हाइड्रेशन ही हीरो: पानी, नारियल पानी, नींबू शरबत

फिटनेस मंत्र
योगा + स्ट्रेचिंग = बॉडी रिलैक्स
बेबी वॉक = वेट लॉस और बॉन्डिंग
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग = कमर दर्द और कमजोरी दूर

2. 35–55 वर्ष की वर्किंग/होममेकर माँहार्मोनल हेल्थ और हड्डियों की रक्षा

डाइट प्लान
प्रोटीन हर मील में
कैल्शियम + विटामिन D = रागी, तिल, धूप
फाइबर और हेल्दी फैट: ओट्स, फल-सब्जियाँ, अलसी, बादाम

फिटनेस मंत्र
योग और प्राणायाम = थायरॉइड कंट्रोल
30–45 मिनट वॉक = तनाव टाटा
वेट ट्रेनिंग = हड्डियाँ मजबूत, मेटाबॉलिज्म तेज़

3. 55+ सुपर मम्मियाँउम्र को टक्कर देने वाली डाइट और मूवमेंट

डाइट प्लान
हाई प्रोटीन: मूंग दाल, दूध, पनीर, अंडा
कम नमक-शक्कर = दिल और डायबिटीज़ दोनों बचें
छोटे मील्स = पाचन सही, नींद सही

फिटनेस मंत्र
चेयर योग = जोड़ आराम में
 हल्की वॉक = हार्ट हेल्थ
बॉडी वेट ट्रेनिंग = मसल्स बचे, हड्डियाँ मजबूत

मातृ दिवस का असली तोहफा – माँ की देखभाल

माँ को फूलों से नहीं, हेल्थी लाइफस्टाइल की प्रेरणा से सरप्राइज़ कीजिए।
कहिए उनसे – “अब आपकी बारी है, माँ!”

स्वस्थ माँ = खुशहाल परिवार = उज्ज्वल भविष्य

1971 की रीढ़ और 2025 की रीति: थरूर बोले, “अब पाक के हालात बदल चुके हैं”

Related posts