ट्रंप ने हराया… पर हैरिस कहती हैं – Game अभी बाकी है मेरे दोस्त

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फिर राजनीतिक पिच पर उतरने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा —

“मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है। मैं फिर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन सकती हूं।”

यानि ट्रंप से हार के बाद भी हैरिस के अंदर की “फाइटर स्पिरिट” जिंदा है — और 2028 में उनका “कमबैक ट्रेलर” तैयार हो रहा है!

“व्हाइट हाउस में महिला राष्ट्रपति ज़रूर आएगी” — हैरिस का विश्वास

कमला हैरिस ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि एक दिन व्हाइट हाउस में किसी महिला राष्ट्रपति का प्रवेश जरूर होगा।
सवाल बस इतना है — वो महिला “हैरिस” होंगी या “हैरिस से आगे कोई और”?

ट्रंप पर हमला — “मैंने पहले ही चेताया था”

हैरिस ने अपने इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप को “अत्याचारी (Authoritarian)” बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ट्रंप को लेकर जो चेतावनियां दी थीं, “वो सब सही साबित हुई हैं।”

यानी हैरिस का कहना है — “मैं हार गई, लेकिन ट्रंप के बारे में जो कहा था… वो हकीकत बन गया।”

2024 की कहानी — बाइडन की जगह आईं और ट्रंप से हार गईं

2024 में जब राष्ट्रपति जो बाइडन उम्र और स्वास्थ्य कारणों से पीछे हटे, तो डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया।
लेकिन ट्रंप की “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” लहर ने उन्हें हरा दिया। अब 2028 में हैरिस फिर मैदान में उतरने को तैयार दिख रही हैं — जैसे कह रही हों, “मैं फिर आउंगी… और जीत कर दिखाऊंगी!” 

2028 का सवाल — क्या अमेरिका तैयार है ‘Madam President’ के लिए?

कमला हैरिस ने कहा कि वो सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए लड़ेंगी जिसे राजनीति में “अंडरएस्टिमेट” किया गया।
अब देखना यह होगा कि 2028 में अमेरिका आखिरकार अपनी पहली महिला राष्ट्रपति देखने को तैयार है या नहीं।

BJP ने 6 जिलों में छोड़ा मैदान, Chhaparans में पार्टी कर रही heavy-duty

Related posts

Leave a Comment