
Bengaluru-Vadodara जा रही IndiGo फ्लाइट में यात्रियों ने सोचा होगा कि उड़ान बिल्कुल नॉर्मल होगी—लेकिन तभी एंट्री हुई एक Special Guest की: एक तेज़-तर्रार कबूतर!
जैसे ही यह कबूतर किसी तरह कैबिन में घुस आया, पूरा माहौल अचानक airborne comedy show में बदल गया।
Passengers vs Pigeon: Aisle में Live ‘Catch Me If You Can’ Scene
वीडियो में दिख रहा है कि यात्री खड़े होकर नीचे झुकते हुए, हाथ बढ़ाकर कबूतर को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ऊपर से वह कबूतर भी पूरा ‘Top Gun’ मोड में सीटों के ऊपर चक्कर काटता रहा।
कुछ यात्री हल्के डर में… और बाकी free entertainment में।
Crew की कोशिश—Kabootar की जिद
Crew ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कबूतर था पूरा determined— वो किसी भी boarding pass वाले पैसेंजर से ज्यादा confident लग रहा था। काफी समय तक वह सीटों के ऊपर low-altitude flights भरता रहा।

Security पर सवाल: फ्लाइट में घुसा कैसे?
अब बड़ा सवाल ये कि एक कबूतर एयरक्राफ्ट के अंदर आखिर पहुंचा कैसे?
एयरलाइन ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है—airport bird control और security प्रोटोकॉल पर सवाल उठ रहे हैं।
Passengers amused, airline confused
Incident harmless था, लेकिन इतना unexpected कि एक सामान्य फ्लाइट की कहानी सीधे viral news बन गई।
कुल मिलाकर—इंडिगो के इस ‘unexpected flyer’ ने यात्रियों को मुफ्त का तमाशा और सोशल मीडिया को दिन भर का कंटेंट दे दिया।
BB19 में थप्पड़-धक्का का धमाका! मालती vs प्रणीत की लड़ाई वायरल
