BB19: Emotional Drama at Peak, Top 5 Finalists के छलके आंसू

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो Bigg Boss 19 अब ग्रैंड फिनाले से बस कुछ कदम दूर है। लेटेस्ट प्रोमो में सभी फाइनलिस्ट्स अपनी-अपनी लाइफ की इमोशनल कहानियां नेशनल टीवी पर शेयर करते दिखे। घर का माहौल इतना भावुक हो गया कि टीश्यू पेपर का बजट भी शायद बढ़ाना पड़ा होगा।

आइए जानते हैं किसने क्या कहा—

गौरव खन्ना का Emotional Confession: “मेरी पत्नी ने बहुत कुछ झेला है”

प्रोमो की शुरुआत गौरव से होती है, जो अपनी पत्नी को याद करके रो पड़ते हैं। उन्होंने कहा—“मेरी वाइफ ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है, कई बलिदान दिए हैं।”

उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी से पहली मुलाकात उनके लिए एक turning point थी। कहानी सुनकर घर का माहौल पूरा emotional silence मोड में चला जाता है।

तान्या मित्तल: “महाकुंभ कंट्रोवर्सी ने मुझे तोड़ दिया था”

तान्या ने 2024 की महाकुंभ कंट्रोवर्सी का ज़िक्र किया, जिसकी वजह से वे बुरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने रोते हुए कहा— “मैंने लोगों की जान बचाई थी, लेकिन मुझे ट्रोल कर दिया गया… मुझ पर झूठ बोलने के आरोप लगे।”

तान्या की ये कहानी सुनकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई— कई लोग उनके लिए समर्थन जताते दिखे।

प्रणित मोरे: 26 साल किराए में रहने की स्ट्रगल

प्रणित की कहानी शो का सबसे emotional हिस्सा बन गई।

उन्होंने कहा—“1999 से 2025 तक हम किराए के घर में रहे। 26 साल बाद इस जुलाई में जाकर अपना घर ले सका।”

यह कहते ही वह फूट-फूटकर रो पड़े। घर के बाकी मेंबर्स भी उनकी स्ट्रगल सुनकर भावुक हो गए।

Emotion + Drama = Bigg Boss Finale Season!

फिनाले के करीब आते-आते Bigg Boss 19 पूरी तरह emotion, drama और survival stories का रोलर-कोस्टर बन चुका है।

अब देखना यह है किइनमें से कौन अपनी Emotional Journey को ट्रॉफी में बदल पाता है?

BB19 में थप्पड़-धक्का का धमाका! मालती vs प्रणीत की लड़ाई वायरल

Related posts

Leave a Comment