
कोलकाता में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अचानक T20 मोड में शिफ्ट हो गया है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमट गई, और भारत को मिला सिर्फ 124 रन का टारगेट — यानी “Lunch तक chase कर दो” वाला टाइप टारगेट।
लेकिन असली ट्विस्ट ये है…
Shubman Gill OUT – गर्दन की Injury ने कर दिया गेम से बाहर
दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते समय शुभमन गिल की गर्दन में चोट लगी थी। बीसीसीआई के मुताबिक, उन्हें अब भी Hospital में observation में रखा गया है। मतलब कप्तान तो बाहर… पर टीम की हालत फिलहाल अंदर से मजबूत दिख रही है।
Ravindra Jadeja – SA लाइनअप के स्थायी landlord
दूसरी पारी में जडेजा ने एक बार फिर अपनी ‘सर जडेजा’ वाली reputation को मेंटेन करते हुए 4 विकेट झटके। बाकी विकेटों पर भी भीड़ लगी हुई थी—
- कुलदीप यादव – 2
- मोहम्मद सिराज – 2
- अक्षर पटेल – 1
- जसप्रीत बुमराह – 1
कुल मिलाकर SA बैटर्स का हाल वही रहा— “Pitch मुश्किल है” theory, और विकेट गिरने की speed 5G के बराबर।

SA का स्कोरकार्ड – Bawuma अकेले शेर
कप्तान Temba Bavuma ने 56 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा बाकी बैटर crease पर ऐसे लगे जैसे “सर, roll call लेकर जाएं?”
कोई टिक ही नहीं पाया।
Match Equation अब simple है:
- SA पहली पारी: 159
- India पहली पारी: 189 (30 रन की बढ़त)
- SA दूसरी पारी: 153
- India का Target: 124 रन
मतलब अगर टॉप ऑर्डर ने 2018 वाली आदत न दिखाई, तो मैच इंडिया की मुट्ठी में है।
“भाई, ये टेस्ट मैच है या South Africa का annual collapse festival?” “India को इतनी आसानी से target देकर SA ने sportsmanship दिखा दी है।”
AF University में हड़कंप—8 Professors Resign, कई Doctors Missing
