
मेक्सिको सिटी ने ऐसा नज़ारा देखा जो किसी एक्शन मूवी से कम नहीं था। सरकार-विरोधी प्रदर्शन इतना गरमाया कि देखते ही देखते यह लोकतांत्रिक मार्च से सीधे WWE रॉयल रंबल मोड में चला गया।
पुलिस के मुताबिक़, इस टकराव में कम से कम 120 लोग घायल हुए — और मज़े की बात, इसमें 100 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं! यानी प्रदर्शनकारियों से ज़्यादा पुलिस को ही ट्रीटमेंट की ज़रूरत पड़ गई।
नेशनल पैलेस पर हमला — ‘जनता का गुस्सा या जेन Z का जज़्बा?’
प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ते हुए नेशनल पैलेस तक पहुँच गए — जी हाँ, वही जगह जहाँ राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम रहती हैं।
पुलिस ने जब हालात बिगड़ते देखे, तुरंत आंसू गैस की स्पेशल ऑफ़र शुरू कर दी।
20 लोग गिरफ्तार — “लूट, हमला और थोड़ा-सा अराजकता”
मेक्सिको सिटी के सुरक्षा प्रमुख पाब्लो वाज़केज़ ने बताया कि पुलिस ने 20 लोगों को लूट और हमले के आरोप में पकड़ा है। राष्ट्रपति शीनबाम का कहना है कि यह पूरा झमेला दक्षिणपंथी नेताओं की फंडिंग का कमाल है।
जेन Z फ्रंटफुट पर — “Action चाहिए, सिर्फ़ promises नहीं!”
यह रैली जेन Z संगठनों ने आयोजित की थी, और इसमें कई लोग शामिल थे जो बढ़ते अपराध और हालिया हाई-प्रोफ़ाइल हत्याओं के विरोध में सड़क पर उतरे।

सबसे बड़ी वजहों में एक — उरुआपान के मेयर कार्लोस मंज़ो की हत्या, जिन्हें 1 नवंबर को ‘Day of the Dead’ फेस्टिवल में गोली मारी गई थी।
लोकतंत्र बचा या नहीं, पर बैरिकेड तोड़ दिए गए!
हजारों लोग, नारे, आंसू गैस, पुलिस घायल, प्रदर्शनकारी गिरफ्तार… मेक्सिको का शनिवार बिना किसी शक के “फुल इंटरनेशनल ब्रेकिंग न्यूज़ वाइब्स” वाला दिन साबित हुआ।
Bihar Chunav Result: JDU ने जीती 85 सीटें – पूरी विजेता लिस्ट देखें
