और मैच भी? कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल आउट, इंडिया टेंशन में!

अजमल शाह
अजमल शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कन्फर्म कर दिया है कि कोलकाता में चल रहे भारत–दक्षिण अफ़्रीका पहले टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल अब हिस्सा नहीं लेंगे।
गिल को Day 2 पर बल्लेबाज़ी करते समय गर्दन में चोट लगी और वे ‘रिटायर्ड आउट’ होकर मैदान छोड़ गए — हां, रिटायर्ड हर्ट वाला ऑप्शन शायद सिस्टम अपडेट के दौरान मिसिंग था!

BCCI का अपडेट: गिल अभी अस्पताल में निगरानी में

बीसीसीआई के मुताबिक गिल को दिन खत्म होने के बाद अस्पताल ले जाया गया और उन्हें अभी “Observation Mode” में रखा गया है।
फैंस के लिए राहत की बात: डॉक्टरों ने कहा है कि चोट का MRI हो चुका है… जो रिपोर्ट से ज्यादा सोशल मीडिया पर लीक होने की संभावना है।

मैच की हालत: इंडिया की इकोनॉमी और बैटिंग – दोनों दबाव में

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक

  • साउथ अफ्रीका: 93/7 (2nd innings)
  • मेहमान टीम 63 रन से आगे
  • पहली पारी: SA – 159, India – 189

यानी भारत थोड़ा आगे… फिर थोड़ा पीछे… फिर सोचने लगा, आगे क्यों निकले थे!

टीम इंडिया की चुनौती अब और बढ़ी

गिल के बाहर होने के बाद कप्तानी, बैटिंग और टीम की हिम्मत — तीनों पर इफ़ेक्ट पड़ना तय है। भारत की पहली पारी वैसे भी “One-Time Offer” की तरह जल्दी खत्म हो गई थी। अब सेकंड इनिंग में जिम्मेदारी का बोझ उतना ही भारी है जितना दिल्ली की AQI।

Bihar Chunav Result: JDU ने जीती 85 सीटें – पूरी विजेता लिस्ट देखें

Related posts

Leave a Comment