दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में पुलिस मुठभेड़, दो शूटर ढेर

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

फिल्मों में गोलीबारी आपने कई बार देखी होगी, लेकिन इस बार स्क्रिप्ट नहीं, हकीकत थी। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर और उनके पिता (Retd. DSP जगदीश सिंह पाटनी) पर फायरिंग के बाद पूरे उत्तर भारत की पुलिस एक्टिव हो गई।

फिर आया बुधवार शाम का वो “एक्शन क्लाइमैक्स”, जहां 15 मिनट तक रीयल फायरिंग चली। गोलियां चलीं, पिस्टलें गरजीं, और आखिरकार दो कुख्यात गैंगस्टर – रविंद्र उर्फ बिंदर (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) ढेर कर दिए गए।

स्टाइल में इंटरनेशनल, काम में क्रिमिनल – गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग की करतूत

बदमाश कोई लोकल गुंडा नहीं, बल्कि इंटरनेशनल गैंग का हिस्सा थे। कनाडा से ऑपरेट हो रहे गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग ने इस बार सीधे बॉलीवुड को टारगेट किया।

दरअसल, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी को सोशल मीडिया पर धमकियाँ दी जा रही थीं, और इसके बाद शुरू हुआ था डरावना सिलसिला।

पुलिस मुठभेड़ का पूरा ‘एक्शन-प्लान’

जैसे ही खुफिया जानकारी मिली कि शूटर दिल्ली से गाजियाबाद की ओर निकलेंगे, Noida STF, Delhi Special Cell और Haryana STF ने इलायचीपुर, ट्रॉनिका सिटी (गाजियाबाद) में घेराबंदी कर ली।

शूटर सफेद अपाचे पर थे। घेराबंदी होते ही फायरिंग शुरू कर दी – बदमाशों की गोली से चार पुलिसकर्मी घायल हुए:
रोहित तोमर
कैलाश
अंकुर सिंह
जय कुमार

लेकिन पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों को ढेर कर दिया।

जिगाना पिस्टल – गैंगस्टर्स की जान और कानून की जानलेवा मुसीबत!

इस मुठभेड़ में बरामद हुई कुख्यात जिगाना पिस्टल, जिसकी खासियत है –

फायरिंग में कभी जाम नहीं होती

15-17 राउंड लगातार फायर

बेहद स्मूद ऑपरेशन

जिगाना मेड इन तुर्किये है, लेकिन भारत में ये कैसे आती है?
 पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए पंजाब बॉर्डर पार
 नेपाल से बाय रोड
 कैराना जैसे सीमावर्ती इलाकों से गैंगस्टर नेटवर्क तक सप्लाई
 कीमत: ₹4 लाख से ₹7 लाख!

क्या आप जानते हैं?

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में यही पिस्टल थी

सिद्धू मूसेवाला केस में भी यही हथियार!

1-1 लाख के इनामी थे दोनों शूटर

दोनों बदमाशों पर ₹1 लाख का इनाम था। पुलिस कस्टडी से जेल में बंद साथी रवि को छुड़ाने की कोशिश कर चुके थे। बरेली फायरिंग में रवि भी शामिल होने वाला था, लेकिन जेल से छूट न सका।

रविंद्र उर्फ बिंदर – हरियाणा का मोस्ट वॉन्टेड

2020 से क्राइम करियर स्टार्ट करने वाला रविंद्र कोई छोटा मोटा बदमाश नहीं था:

9 संगीन केस दर्ज

2022 में पानीपत में मर्डर

2024 में कोर्ट जाते समय पुलिस पार्टी पर हमला

और 2025 में बरेली में दिशा पाटनी पर फायरिंग

कौन है अगला टारगेट? पुलिस की निगाहें अब बाकी गैंग पर

STF, Delhi Police और Haryana पुलिस अब बाकी नेटवर्क पर काम कर रही हैं। गोल्डी बरार-रोहित गोदारा गैंग की सप्लाई चेन, फाइनेंसर, और सपोर्टर्स को ट्रैक किया जा रहा है।

क्या सोशल मीडिया बना टूल ऑफ टेरर?

खुशबू पाटनी को इंस्टाग्राम से धमकी मिली, और पूरा कांड वहीं से ट्रिगर हुआ। अब पुलिस डिजिटल एंगल से भी जांच में जुटी है।

बॉलीवुड अब ‘सॉफ्ट टारगेट’ नहीं रहा!

दिशा पाटनी का मामला दिखाता है कि गैंगस्टर अब केवल नेताओं, व्यापारियों तक सीमित नहीं। बॉलीवुड भी उनके निशाने पर है। लेकिन पुलिस ने ये दिखा दिया है कि चाहे पिस्टल जिगाना हो या प्लान इंटरनेशनल – एक्शन भी भारतीय है, और रिज़ल्ट भी फाइनल!

आज चंद्रमा करेंगे चमत्कार! जानिए किसे मिलेगा पैसा और किसे प्रेम

Related posts

Leave a Comment