“लाल किला ब्लास्ट से पहले Dr. Umar का Video – मास्क में दिखा आतंकी!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब घटना से ठीक पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी Dr. Umar मास्क लगाकर i20 कार चलाता हुआ नजर आ रहा है।

CCTV में कैद आतंकी की आखिरी मूवमेंट

फुटेज में साफ दिख रहा है कि Dr. Umar ड्राइविंग सीट पर बैठा है और कार लाल किला पार्किंग से बाहर निकल रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह वही i20 कार है जिसमें सोमवार शाम विस्फोट हुआ था। पुलिस के मुताबिक, यह कार दिल्ली बदरपुर बॉर्डर से शाम 3:18 मिनट पर एंट्री हुई थी, जिसके बाद सीधा लाल किला क्षेत्र में पहुंची।

सुरक्षा एजेंसियों की जांच तेज

एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इस वीडियो की बारीकी से जांच कर रही हैं। वीडियो को टोल प्लाजा और पार्किंग कैमरों के टाइम-स्टैम्प से मिलाया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक कैसे और कब लगाया गया

आतंकी कनेक्शन की पड़ताल जारी

सूत्रों के मुताबिक, Dr. Umar का पाकिस्तान स्थित संगठन से लिंक की जांच की जा रही है। इसके अलावा, कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड थी और उसे कब खरीदा गया, इन सब पहलुओं की भी जांच चल रही है।

दिल्ली पुलिस का बयान

डीसीपी नॉर्थ ने बताया — “वीडियो जांच का अहम हिस्सा है। एनआईए, एफएसएल और दिल्ली पुलिस की टीमें हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं।”
फिलहाल, 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

Delhi ब्लास्ट: शाह— सभी एंगल पर जांच जारी, राहुल गांधी ने जताया दुख

Related posts

Leave a Comment