
दिल्ली और नोएडा में आज सुबह घनी धुंध और Severe Air Pollution ने मिलकर ऐसा हमला किया कि राजधानी खुला गैस चेंबर बन गई. विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिरते ही हवाई और रेल यातायात पर सीधा असर पड़ा. ठंड से कांपते यात्रियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा.
Flights & Trains Hit: 200 से ज्यादा फ्लाइट लेट
घने कोहरे के कारण करीब 200 उड़ानें लेट हुईं, जबकि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों पीछे चल रही हैं. यात्रियों के लिए सफर से ज्यादा चुनौती इंतजार बन गया है — वो भी कड़ाके की ठंड में.
IGI Airport Advisory: ILS-3 लागू
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले Flight Status जरूर चेक करें.
ILS-3 नियम लागू होने के बाद:
- 50 मीटर से कम विजिबिलिटी में
- न टेकऑफ
- न लैंडिंग
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने भी यात्रियों की मदद के लिए एयरलाइंस के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
AQI Report: दिल्ली के 25 इलाके Red Zone में
Central Pollution Control Board (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली-NCR में AQI “Severe” कैटेगरी में पहुंच चुका है.
Top AQI Hotspots:
- विवेक विहार – 460
- आनंद विहार – 459
- रोहिणी – 445
- नोएडा – 446
- गुरुग्राम – 445
- ग्रेटर नोएडा – 434
साफ शब्दों में कहें तो — सांस लेना भी रिस्की हो गया है.

IMD Rain Alert: कब मिलेगी राहत?
IMD के अनुसार, एक Western Disturbance सक्रिय है, जिसका असर दिल्ली के मौसम पर साफ दिख रहा है.
Weather Forecast:
- अगले 4 दिन: आंशिक बादल
- 30-31 दिसंबर: घना कोहरा
- 1 जनवरी 2026: हल्की बारिश की संभावना
उम्मीद है कि बारिश से प्रदूषण कुछ हद तक कम हो सकता है, लेकिन तब तक दिल्लीवालों को मास्क + धैर्य दोनों रखना होगा.
दिल्ली में अब मौसम नहीं, Survival Mode चल रहा है — जहां AQI देखो तो सांस रुक जाए और विजिबिलिटी देखो तो भविष्य धुंधला दिखे!
केक काटते ही उड़ी चिंगारी! बच्चों के बीच बर्थडे Celebration बना खतरा
