
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने निजी क्लब Mar-a-Lago में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की।
बैठक का फोकस रहा—Russia-Ukraine War को खत्म करने की Peace Roadmap।
मीटिंग के बाद ट्रंप ने दावा किया कि “Peace talks 95% तक सफल हो चुकी हैं, लेकिन Donbas को लेकर मतभेद अभी सबसे बड़ा obstacle है।”
Donbas Dispute: शांति का आख़िरी टेस्ट
ट्रंप के मुताबिक, अगर Donbas विवाद पर सहमति नहीं बनती, तो यह जंग लंबे समय तक खिंच सकती है। यही 5% gap फिलहाल पूरे peace process को hold पर रखे हुए है।
Putin–Zelensky–Trump: Tri-Lateral Meeting की तैयारी?
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या Putin और Zelensky के साथ त्रिपक्षीय वार्ता होगी, तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा-“Yes, it will happen. Definitely. At the right time.”
ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि जेलेंस्की से आमने-सामने सकारात्मक बातचीत हुई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 2.5 घंटे फोन पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने शांति वार्ता को लेकर serious intent दिखाया है।
“Putin इस बार Serious हैं” – Trump
ट्रंप के अनुसार, पुतिन शांति को लेकर गंभीर हैं। जेलेंस्की भी war end करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “For the sake of people, peace is the only option.”
हालांकि ट्रंप ने यह भी माना कि यह युद्ध अब तक की सबसे कठिन diplomatic challenge है।

‘8 Wars Stopped’ Claim फिर दोहराया
ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा:
“पिछले 11 महीनों में मैं 8 युद्ध रुकवा चुका हूं।”
उन्होंने преимуществ लेते हुए कहा कि अब United States ही असली United Nation बन चुका है।
उदाहरण देते हुए ट्रंप ने Thailand–Cambodia conflict का ज़िक्र किया और कहा कि दोनों देश हालिया समझौते के बाद शांति से रहेंगे।
95% Peace Done, 5% Donbas Pending, और 100% Credit Trump का!
राष्ट्रपति समुद्र की गहराइयों में! INS कलवरी से कारवार तक ऐतिहासिक यात्रा
