केक काटते ही उड़ी चिंगारी! बच्चों के बीच बर्थडे Celebration बना खतरा

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के केसामुद्रम कृषि बाजार में आयोजित एक जन्मदिन समारोह उस वक्त विवादों में आ गया, जब केक काटने के दौरान चिंगारियां उड़कर वहां मौजूद स्कूली छात्रों पर गिर गईं। यह कार्यक्रम वेम नरेंद्र रेड्डी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में कैसे पहुंचे स्कूली छात्र?

मिली जानकारी के अनुसार, इस समारोह में कांग्रेस विधायक मुरली नाइक के समर्थक स्थानीय स्कूलों के छात्रों को लेकर पहुंचे थे।
बच्चे मंच के बेहद पास खड़े थे, उसी दौरान केक काटने के लिए sparkling crackers का इस्तेमाल किया गया।

चिंगारियां गिरीं, विधायक हंसते दिखे

जैसे ही केक काटा गया, चिंगारियां सीधे छात्रों की ओर गिरीं। मौके पर कुछ सेकंड के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विधायक मुरली नाइक कैमरे में हंसते हुए नजर आए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

समय रहते टली बड़ी दुर्घटना

हालांकि राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति संभाल ली। छात्रों को वहां से हटाया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन सवाल अब भी कायम है— क्या बच्चों की सुरक्षा से ज़्यादा ज़रूरी था Birthday Celebration?

जहां बच्चों को स्कूल में “fire safety” पढ़ाई जाती है, वहीं नेताओं के कार्यक्रमों में fire surprise free में मिलता है।
Celebration था या risk management का practical?

यह घटना भले ही किसी बड़े हादसे में न बदली हो, लेकिन इसने राजनीतिक आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और राजनीतिक दल इससे कोई सबक लेते हैं या नहीं

UP Voter List Update: SIR के पहले चरण में 2.89 करोड़ नाम कटे

Related posts

Leave a Comment