
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया था, अब वही मॉडल लरिसा सामने आई हैं — और उनका जवाब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
राहुल ने कहा था कि हरियाणा चुनाव में ब्राजीलियन महिला की फोटो का इस्तेमाल 22 बार फर्जी वोटिंग के लिए किया गया!
अब लरिसा ने कहा है — “Hello India, मैं कभी इंडिया आई ही नहीं!”
‘Hello India!’—ब्राजील से आई क्लैरिटी, “मैं तो बस फोटो थी”
लरिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते हुए कहा, “मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं। मैं कभी इंडिया नहीं गई, और अब तो मॉडलिंग भी छोड़ दी है।”
उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया, और अब उनसे भारतीय पत्रकार लगातार संपर्क कर रहे हैं।
“मैं सिर्फ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हूं।
राहुल गांधी का आरोप, “22 बार एक ही चेहरा!”
5 नवंबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में “फर्जी वोटिंग और फोटो मैनिपुलेशन” का बड़ा आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा कि एक ही महिला की फोटो 22 बार वोटर लिस्ट में इस्तेमाल की गई! राहुल ने ब्राजीलियन महिला का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया — “ECI और BJP जवाब दें — क्या ये वोटिंग है या इंस्टाग्राम रीपोस्ट?”
भारत में वोटिंग से ज़्यादा वायरल है फोटो
सवाल चाहे गंभीर हो, पर ब्राजीलियन मॉडल का जवाब पूरे देश को हल्की मुस्कान दे गया। राजनीति में जब-जब “वोट चोरी” की बात उठती है,
तो अब शायद लोग कहेंगे — “भाई, पहले देख लो… ये वोट असली है या मॉडल एडिशन?”
मणिपुर में फिर मुठभेड़! सेना बनाम यूकेएनए, चुराचांदपुर में चार उग्रवादी ढेर

