
सलमान खान के धमाकेदार होस्टिंग के साथ Bigg Boss 19 ने 24 अगस्त से टीवी स्क्रीन पर आग लगा दी है। एक तरफ जहां घर के अंदर झगड़े, दोस्ती और रोमांस का मिक्स मसाला देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ इनसाइडर रिपोर्ट्स से कंटेस्टेंट्स की फीस लीक हो गई है — और भाईसाहब, ये तो बजट नहीं, पूरा बैंक लूट लग रहा है!
सबसे महंगे खिलाड़ी: गौरव खन्ना
₹10-12 लाख/हफ्ता
गौरव खन्ना इस बार के BB19 के ‘मनी माइंडेड हंक’ हैं। उनकी वीकली फीस सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स को लग रहा है कि शो जीतने से पहले ATM लाइन में लगना बेहतर था।
टीवी की राजकुमारी: अशनूर कौर
₹4-8 लाख/हफ्ता
अशनूर कौर घर में जितनी शांति से बैठती हैं, उतनी ही तेजी से उनका बैंक बैलेंस बढ़ता है। सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं — “पैसा हो तो ऐसा!”
डांस-ग्रामर्स की जोड़ी: आवेज दरबार और नगमा मिराजकर
₹5-8 लाख/हफ्ता (Each)
इन दोनों की जोड़ी घर में डांस फ्लोर कम, फंड फ्लो ज्यादा बना रही है। कंटेंट थोड़ा हल्का, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट तगड़ा!
म्यूजिक वाला भाई: अमाल मलिक
₹2-6 लाख/हफ्ता
अमाल मलिक शो में भले ही सुर में ना बोलें, पर फीस की धुन एकदम साफ़ है। फैंस कह रहे हैं – “बिग बॉस का एंथम अब अमाल ही गाएंगे!”
फैशन क्वीन vs फिटनेस किंग: तान्या मित्तल और बसीर अली
₹3-6 लाख/हफ्ता (Each)
ये दोनों घर में जितना स्टाइल दिखा रहे हैं, उतनी ही बैलेंस शीट में एंट्री हो रही है। तान्या के आउटफिट्स जितने महंगे, उतनी ही उनकी फीस!
इंफ्लुएंसर इमपैक्ट: मृदुल तिवारी
₹4-6 लाख/हफ्ता
रिल्स बनाने वाला लड़का अब बिग बॉस में हफ्ते की 6 लाख की डील कर रहा है। डिजिटल से डायरेक्ट पैसा!
भोजपुरी ब्यूटी & गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला बंदा: नीलम गिरी और जीशान कादरी
नीलम: ₹2-4 लाख/हफ्ता
जीशान: ₹2-5 लाख/हफ्ता
नीलम की भोजपुरिया फैन फॉलोइंग और जीशान की गैंगस्टर इमेज, दोनों की फीस भी पूरी टशन वाली है।
सीनियर सितारे: कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट
कुनिका: ₹2-4 लाख/हफ्ता
फरहाना: ₹1-3 लाख/हफ्ता
शो में इनकी एंट्री “संघर्ष और सम्मान” के साथ हुई, और पेमेंट “सीनियर सिटीजन डील” जैसी।
चार्मिंग चैंपियन: अभिषेक बजाज और नेहल चुडासमा
₹2-4 लाख/हफ्ता (Each)
पहले ही दिन से गेम पर छा गए ये दोनों, और फीस देखकर लगता है कि जैसे बिग बॉस जीतने से पहले ही बोनस मिल गया हो!
इंटरनेशनल तड़का: नतालिया जानोसजेक
₹3-7 लाख/हफ्ता
ग्लोबल वाइब्स, ग्लोबल फीस! नतालिया की एक मुस्कान और 7 लाख का हफ्ता — सच्चा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट!
कॉमिक कनेक्शन: प्रणीत मोरे
₹2-3 लाख/हफ्ता
कॉमेडी करने वाला आदमी, पर फीस में कोई मजाक नहीं है। प्रणीत का बैंक अकाउंट भी अब जोक नहीं, जोश में है।
BB 19 का Conclusion: घर के अंदर ड्रामा, बाहर बैंक ड्राफ्ट!
TRP हाई, सलमान ऑन फायर, और कंटेस्टेंट्स का बैंक बैलेंस सुपर सॉलिड! बिग बॉस का ये सीजन न सिर्फ एंटरटेन कर रहा है, बल्कि इन्फ्लेशन को भी मात दे रहा है।