
रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ में दो महीने का सफर तय करने के बाद बसीर अली और नेहल चुडासमा को आखिरकार घर से बाहर होना पड़ा। उनके एविक्शन ने घरवालों को ऐसा झटका दिया जैसे रविवार की वोटिंग में ट्विस्ट हो गया हो!
जैसे ही दोनों निकले, Bigg Boss ने बाकी कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन बम गिरा दिया — “पूरे घर को नॉमिनेट किया जाता है… सिवाय तीन के।”
और बस, माहौल हो गया पूरी तरह धांसू।
अशनूर-अभिषेक की पूल साइड बातचीत — ‘माइक बंद, करियर खतरे में!’
ड्रामा तब शुरू हुआ जब अशनूर कौर और अभिषेक बजाज स्वीमिंग पूल के पास बिना माइक के गपशप करते दिखे।
Bigg Boss ने पहले प्यार से टोका, फिर गुस्से में बोले — “अभिषेक-अशनूर, आपने मुझे मज़ाक समझ रखा है?”
फिर क्या था, सीधा एसेम्बली रूम बुलावा! दोनों की फुटेज चली, और सज़ा के रूप में — “दोनों घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट!”
गौरव-शहबाज में भिड़ंत — ‘अबे क्या दोगले इंसान हो तुम!’
जब घरवालों ने इस सज़ा पर राय रखी, तो गौरव खन्ना बोले — “सिर्फ उन्हें नॉमिनेट करना थोड़ा ज्यादा है।”
बस, शहबाज भड़क गए — “अबे क्या दोगले इंसान हो तुम!”
गौरव भी पीछे नहीं रहे —“ये असली शहबाज है!”
घर में माहौल ऐसा बना कि Bigg Boss ने अगर माइक म्यूट ना किया होता तो टीवी की वॉल्यूम कम करनी पड़ती।
कुनिका सदानंद पर भी चढ़ा गौरव का गुस्सा — ‘आप चुप रहिए!’
विवाद के बीच कुनिका सदानंद ने गौरव को टोका — “आप चुप रहिए।”
तो गौरव बोले — “क्यों चुप रहूं? आप मेरी टीचर हैं क्या? आप चुप रहिए!”
सीन ऐसा लग रहा था जैसे क्लास में टीचर-स्टूडेंट नहीं, दो डीवा आपस में डिबेट कर रहे हों।
बिग बॉस का बड़ा फैसला — पूरे घर का नॉमिनेशन बम फटा!
कैप्टन मृदुल ने कहा — “दोनों एक चांस डिजर्व करते हैं।”
बस यही लाइन बिग बॉस के गुस्से का ट्रिगर बन गई।
Bigg Boss बोले — “अब पूरे घर को नॉमिनेट किया जाता है, सिवाय अभिषेक, अशनूर और मृदुल के।”
यानी कुनिका, नीलम, मालती, तान्या, शहबाज, अमल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना — सब खतरे में!
‘Bigg Boss 19’ का यह हफ्ता ड्रामा, डिबेट और डेफिनिशन बदलने वाला साबित हो रहा है। बसीर और नेहल के बाहर जाने से शो में नई पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। अब देखना ये है — “कौन बनेगा घर का अगला ‘Noise Controller of the Week’?

