अमित शाह ने पेश किए तीन बड़े बिल, संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा

अजमल शाह
अजमल शाह

20 अगस्त 2025, दोपहर की लोकसभा कार्यवाही उस वक्त हंगामेदार हो गई जब गृहमंत्री अमित शाह ने एक साथ तीन अहम विधेयक सदन में पेश किए। इन बिलों के नाम सामने आते ही विपक्ष बिफर पड़ा और हंगामा इतना बढ़ गया कि विरोध स्वरूप बिल की कॉपियां फाड़ दी गईं।

कौन-कौन से बिल हुए पेश?

गृहमंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किए गए तीन बिल:

  1. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025

  2. केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025

  3. संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025

इन विधेयकों को लेकर सरकार का कहना है कि ये प्रशासनिक सरलता और विकास को ध्यान में रखते हुए लाए गए हैं, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इनसे संविधान और संघीय ढांचे पर चोट की जा रही है।

ओवैसी समेत विपक्ष ने किया तीखा विरोध

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में कहा:

“मैं इन तीनों बिलों का घोर विरोध करता हूं। यह जम्मू-कश्मीर के अधिकारों को और कमजोर करने की कोशिश है।”

साथ ही कांग्रेस, शिवसेना (UBT), DMK और TMC समेत कई विपक्षी दलों ने नारेबाजी की और बिल की प्रतियां फाड़ दीं।

क्या हुआ लोकसभा में?

  • विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई।

  • सूत्रों के मुताबिक, सरकार इन बिलों को JPC (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) के पास भेज सकती है।

  • हालांकि, बिलों में ऑनलाइन गेमिंग या पीड़ितों के लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं होने पर भी सवाल उठे।

“बिल आया नहीं कि हंगामा तय!”

गृहमंत्री के बिल पेश करते ही जिस तरह संसद में माहौल बिगड़ा, वह बताता है कि आने वाले सत्र और भी अधिक उथल-पुथल से भरे हो सकते हैं। अब निगाहें इस पर हैं कि JPC में क्या फैसला लिया जाएगा और क्या विपक्ष मान जाएगा।

“छुट्टी मिले न मिले, लिस्ट देख के मन तो खुश हो गया!”

Related posts

Leave a Comment