
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाले दुष्कर्म के आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना मदेयगंज थाना क्षेत्र की है, जहां 27 मई की रात करीब 2 बजे एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी।
ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने ITC में 2.3% हिस्सेदारी बेची, बाजार में मचा हलचल
फरार था, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा
पुलिस के अनुसार, बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद DCP मध्य, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने मिलकर कार्रवाई शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान कमल किशोर उर्फ भदर के रूप में हुई, जो मूलतः सिधौली, सीतापुर का निवासी है और बंधा रोड, लखनऊ की झोपड़पट्टी में रहता था।
बंधा रोड पर मुठभेड़, पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 28 मई की सुबह लगभग 3:30 बजे चेकिंग शुरू की। बंधा रोड पर रघुवंशी ढाल के पास जब आरोपी बाइक पर आता दिखा, तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी ने तुरंत पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिरफ्तार हो गया।
तमंचा बरामद, केस दर्ज
आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह शातिर अपराधी पहले भी अपराधों में शामिल रह चुका है। उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
DCP और ACP के नेतृत्व में कार्रवाई
पूरे ऑपरेशन की निगरानी DCP मध्य द्वारा की गई, जबकि ACP महानगर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में मदेयगंज थाना पुलिस ने मुठभेड़ को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि आरोपी समाज के लिए खतरा है और इसे कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
लखनऊ पुलिस की तेज़ और साहसी कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि मासूमों के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना समाज को झकझोरने वाली है, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों में एक सकारात्मक संदेश भी गया है।
“मंदिर आस्था के लिए हैं, कमाई के लिए नहीं”: अखिलेश का BJP पर हमला