हादसे पर तेजस्वी यादव का बयान आया सामने- कुछ फीट की दूरी और मौत थी!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले से एक दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना की जानकारी साझा की है।

बिलावल की डिप्लोमेसी या ड्रामेबाज़ी? अमेरिका बोला – आतंकवाद खत्म करो

हादसा कैसे हुआ?

तेजस्वी यादव ने बताया कि यह हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ जब वे मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। गोरौल, वैशाली के पास एक अनियंत्रित ट्रक और गाड़ी ने काफिले में घुसकर जबरदस्त टक्कर मारी।

सुरक्षाकर्मी ज़ख्मी, त्वरित उपचार

इस दुर्घटना में तेजस्वी यादव के तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत हाजीपुर के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया।

“हम चाय पी रहे थे, तभी…”

तेजस्वी यादव ने बताया कि हादसे के वक़्त वे और उनकी टीम एक होटल पर चाय के लिए रुके हुए थे। बोलेरो गाड़ी, जो टक्कर की शिकार हुई, वहीं उनके सुरक्षाकर्मी खड़े थे। हादसे के समय और उनकी स्थिति को उन्होंने बेहद संवेदनशील और डरावना बताया।

वीडियो शेयर कर दी जानकारी

तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे पटना के अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं और इलाज जारी है।

जानिए 1200 स्क्वायर फीट दो मंज़िला फुल्ली फर्निश्ड मकान की असली लागत

इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। तेजस्वी यादव का यह अनुभव न केवल व्यक्तिगत रूप से चिंताजनक है, बल्कि राजनीतिक हस्तियों की यात्रा सुरक्षा पर भी गंभीर सोच की मांग करता है।

Related posts

Leave a Comment