“10 लाख को नोट, वोट कहाँ गया?” — तेजस्वी का EC पर हल्ला बोल!

अजमल शाह
अजमल शाह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक पारा 44°C पार कर गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने आज चुनाव आयोग को सीधा निशाने पर ले लिया।
उन्होंने कहा — “इलेक्शन कमीशन की नैतिकता कहाँ चली गई? चल रहे चुनाव के बीच भी आज 10 लाख महिलाओं को सरकारी स्कीम के नाम पर पैसे दिए जा रहे हैं!”

“10 लाख महिलाओं को पैसे”? — नया इलेक्शन स्टाइल या ‘वोट स्टाइल’?

तेजस्वी का आरोप है कि 24 अक्टूबर को भी ऐसे ही पेमेंट्स किए गए थे, जिससे वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश हुई।

EC की ‘मौन साधना’ पर सवाल

तेजस्वी बोले — “चुनाव आयोग की नैतिकता अब छुट्टी पर है। चल रहे चुनाव में स्कीम के पैसे बाँटने से वोटर का मन बदलना आसान है।”

Bihar Politics = Drama + Satire + Real Issues

बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का लेवल अब OTT स्क्रिप्ट से भी ज़्यादा मज़ेदार हो गया है। तेजस्वी यादव की यह टिप्पणी जहाँ विपक्ष को एनर्जी दे रही है, वहीं सत्तापक्ष “यह तो योजना है, रिश्वत नहीं” मोड में है। अब देखना है कि Election Commission “मौन साधक” बना रहता है या एक्शन लेता है।

बिहार में अखिलेश यादव की एंट्री! 3 जनसभाओं से करेंगे सियासी वार

Related posts

Leave a Comment