बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में ऐसा डिजिटल बम फोड़ा कि फेसबुक का सर्वर भी शरमा जाए! उन्होंने आरोप लगाया कि उनका Facebook अकाउंट बिना किसी “अब्यूज कंटेंट” के बैन कर दिया गया। “मैंने ऐसा कुछ पोस्ट नहीं किया, लेकिन BJP वालों के पास AI है… अब वो AI से क्या-क्या करवा रहे हैं, भगवान जाने!” यानि अब राजनीति Artificial Intelligence से लड़ी जा रही है, और विपक्ष Actual Intelligence से जवाब दे रहा है। “प्रीपेड मीटर से सरकार अपनी जेब फुल कर रही है”…
Read MoreTag: Farmers Issue
Lucknow में ‘हल’ से हल्ला बोल! सपा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस से तकरार
राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश के बीच भी समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा नहीं पड़ा।हजरतगंज चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ता हल लेकर पहुंचे और “खाद नहीं तो सरकार नहीं!” जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। खाद की किल्लत पर सपा का विरोध – किसान की आवाज बुलंद प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा था प्रदेश में खाद की भारी कमी। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अन्नदाता किसान लंबी लाइनों में खड़े हैं, फिर भी उन्हें जरूरी खाद नहीं मिल रही। इस संकट को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विधान भवन…
Read More