“Sir, असली हैं या फर्जी?” — EC ने शुरू की वोटर लिस्ट की ग्रैंड धुलाई

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

देश के 12 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में आज से Special Intensive Revision (SIR 2025) का बिगुल बज गया है।
चुनाव आयोग ने ठान लिया है — “फर्जी वोटरों की अब नहीं चलेगी!”
इस बार टारगेट साफ है — “योग्य मतदाता अंदर, फर्जी बाहर!”

लखनऊ में जब टीम पहुंची तो कुछ लोग हैरत में पड़ गए जबकि कुछ को शंका हुई कि ये नागरिकता जांचने आए हैं ऐसे में टीम ने उनकी सभी शंका दूर करी और कहा की फार्म में मांगी गई जानकारी चुनाव के लिए हैं।

SIR क्यों जरूरी है?

पिछली बार वोटर लिस्ट का अपडेट 2002 से 2024 के बीच चला था। अब 2025 में लोकतंत्र के घर की झाड़ू निकल चुकी है।  मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने साफ कहा — “अब कोई नाम रिपीट नहीं रहेगा, कोई फर्जी पहचान नहीं बचेगी।”

मतलब — अब वोट डालने से पहले पहचान पत्र नहीं, पहचान भी असली चाहिए!

कब और कहां चलेगा SIR 2025?

अवधि: 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक
ड्राफ्ट लिस्ट: 9 दिसंबर 2025
फाइनल लिस्ट: 7 फरवरी 2026

राज्य:
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल

केंद्रशासित प्रदेश:
अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी

अब हर घर पहुंचेगा BLO — बोलेगा “Sir, Verification के लिए आए हैं”

4 नवंबर से Booth Level Officers (BLOs) हर घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच कर रहे हैं। अब यह साफ होगा कि कौन वोटर असली है और कौन बस “डुप्लीकेट डेमोक्रेसी” में एंट्री मार रहा था।

“Sir, आप यहीं रहते हैं ना?
वोट डालने का प्लान पक्का है ना?”

आपको दिखाने होंगे इनमें से कोई भी 13 डॉक्यूमेंट्स:

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. 10वीं सर्टिफिकेट
  3. पासपोर्ट
  4. राशन कार्ड
  5. MNREGA जॉब कार्ड
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. बैंक पासबुक
  8. आधार कार्ड
  9. बिजली/पानी का बिल
  10. पैन कार्ड
  11. पेंशन डॉक्यूमेंट
  12. कर्मचारी पहचान पत्र
  13. या कोई सरकारी प्रमाणित ID

अगर नाम हट गया तो क्या करें?

अगर 9 दिसंबर की ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम नहीं दिखा — तो घबराइए मत! Form-6 भरिए, दावा या आपत्ति दर्ज कराइए। 7 फरवरी 2026 तक सबके नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।

“नाम वही रहेगा जो सच्चाई में रहेगा!” — यही है SIR 2025 का नारा।

लखनऊ में भी ‘Sir’ ने दी दस्तक!

राजधानी लखनऊ में आज से BLO टीम्स घर-घर जाकर फॉर्म के जरिए वेरिफिकेशन कर रही हैं।

EC की चेतावनी: “नाम दोहराया तो वोट नहीं गिना जाएगा!”

मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है —

“SIR 2025 से वोटर लिस्ट 100% साफ और डिजिटल होगी।”

हर बूथ पर डाटा मोबाइल टैबलेट से रीयल टाइम अपडेट किया जा रहा है। मतलब — “कागज़ गया, अब डेटा बोलेगा डिजिटल में।”

अब जब कोई दरवाज़े पर आकर कहे —

“Sir, Verification के लिए आए हैं…” तो समझ जाइए — “लोकतंत्र अब आपके दरवाज़े पर है!”

SIR 2025 सिर्फ वोटर लिस्ट अपडेट नहीं, बल्कि लोकतंत्र की डिजिटल सफाई है। हर असली वोटर को उसका हक़, और हर फर्जी को बाहर का रास्ता! अब वोटर लिस्ट नहीं, वोटर की सच्चाई गिनेगी!

फार्म देखिये और जानिए क्या है इसमें –

Related posts

Leave a Comment