राजभर की गोलाबारी: “जो बाप का नहीं हुआ, वो किसी और का क्या होगा!”

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश की राजनीति अगर WWE होती, तो ओमप्रकाश राजभर हर हफ्ते माइक्रोफोन लेकर एंट्री करते – और विरोधियों की जुबानी धुलाई कर जाते। इस बार तो उन्होंने अखिलेश यादव पर ऐसा दांव चला कि सपा के समर्थक भी कह उठे होंगे – “अरे बाप रे!”

3 जून से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा: भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम

आजमगढ़ में सुभासपा की बैठक में राजभर ने कहा, “जो अपने पिता का नहीं हुआ, वह किसी और का क्या होगा।” इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ता तालियों से हॉल की छत उड़ा देते, अगर वो पहले से ही गिरी न होती।

विपक्ष पर आरोप: “मुस्लिम वोट बैंक की मम्मी-बन गई हैं ये पार्टियां”

राजभर ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा पर इल्ज़ाम लगाया कि ये सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए डर का बाजार चला रही हैं। उन्होंने साफ कहा, “इनका काम है सिर्फ बेवजह CAA-NRC का डर फैलाना, जैसे मच्छर मारने की दवा बेचनी हो।”

अकेले चलो रे: पंचायत चुनाव में ‘सोलो परफॉर्मेंस’

राजभर साहब ने एलान कर दिया है कि पंचायत चुनाव में NDA-व NDA कुछ नहीं, अब सुभासपा खुद मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा, “NDA में सीटें कम मिलती हैं, हम अब अकेले चुनाव लड़ेंगे, जैसे हीरो एक्शन सीन करता है – अकेला, लेकिन दमदार!”

योगी की सरकार पर प्यार, विपक्ष पर वार

राजभर बोले कि अखिलेश की सरकार में 86 में से 56  SDM यादव निकले थे। उन्होंने तंज कसा – “सपा की सरकार जाति का परीक्षा केंद्र थी।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना पर भरोसा

राजभर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष की शंकाओं को नकारते हुए कहा, “हमारी सेना पाकिस्तान में जाकर आतंकियों का तिलक कर आई है – बमों से।” राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए बोले, “बाहुबली भारत में रहते हैं, लेकिन बदनामी विदेश में करते हैं।”

2027 की प्लानिंग शुरू: आज़मगढ़ बनेगा रणभूमि

ओपी राजभर ने पहले ही 2027 के चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। उन्होंने ऐलान किया कि आज़मगढ़ की 10 में से 10 सीटों पर उनका झंडा लहराएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा – “कमर कसो, पगड़ी टाइट करो और मैदान में उतर पड़ो!”

ओपी राजभर की राजनीति में तल्खी के साथ-साथ हास्य का तड़का हमेशा रहता है। चाहे वो अखिलेश हों या राहुल गांधी – कोई भी उनके चुटीले तंजों से नहीं बचता। पंचायत चुनाव की तैयारी में अब सुभासपा अकेले मैदान में है, लेकिन चुनावी मैदान में शोर तो ज़रूर मचाएगी।

हैरी पॉटर रिटर्न्स: इस बार ना वाल्डेमॉर्ट लौटेगा, ना पुराने एक्टर्स

Related posts