
नई दिल्ली के इंदिरा भवन में आज कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की सियासत में पॉलिटिकल ब्लास्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनावों में 25 लाख वोट चोरी हुए — और ये कोई “लोकल जुगाड़” नहीं, बल्कि “सेंट्रलाइज ऑपरेशन” है।
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस वार्ता को नाम दिया — “H-Files” (यानि Haryana Files!
“कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सरस्वती” — अब बनी ब्राजीलियन मॉडल की कहानी!
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तस्वीर दिखाई — नीली डेनिम जैकेट पहने एक महिला की, जिसके बारे में कहा गया कि उसने 22 बार वोट डाला। कभी नाम “सीमा”, कभी “स्वीटी”, कभी “सरस्वती”।
राहुल ने कहा — “यह महिला दरअसल एक ब्राजीलियन मॉडल है! और उसके फोटो का इस्तेमाल वोटर लिस्ट में 20 से ज़्यादा बार हुआ।”
बाद में खुलासा हुआ कि यह फोटो Unsplash नाम के फ्री स्टॉक वेबसाइट से ली गई थी — फोटोग्राफर Matheus Ferrero की खींची फोटो को अब देश की “लोकतांत्रिक बहस” का चेहरा बना दिया गया है।
हरियाणा की वोटर लिस्ट में ‘फोटोशॉप्ड लोकतंत्र’?
राहुल गांधी का दावा — हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स के नाम काटे गए। 1.24 लाख फर्जी फोटो वोटर्स मिले। 8 में से 1 वोटर नकली था, कुछ घरों में 108 वोटर्स रजिस्टर्ड थे!
उन्होंने कहा — “चुनाव आयोग सॉफ्टवेयर से वोट डिलीट कर रहा है। यह बुथ लेवल नहीं, सेंट्रलाइज वोट चोरी है।”

चुनाव आयोग का पलटवार — “पोलिंग एजेंट सो रहे थे क्या?”
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया।
EC ने कहा — “हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ जीरो अपील आई थी। अगर फर्जी वोट पड़ रहे थे, तो कांग्रेस के पोलिंग एजेंट उस वक्त क्या कर रहे थे?”
यानि EC का जवाब सीधा था — “मतदान केंद्र में CCTV नहीं, तो CCTV जैसी आंखें खोलिए!”
‘जनादेश की चोरी’ या ‘राजनीति का PR स्टंट’?
कांग्रेस कहती है — “ये लोकतंत्र की चोरी है।”
BJP कहती है — “ये ध्यान भटकाने की चाल है।”
और जनता? वो कह रही है — “हमने Netflix बंद कर रखा है, अब Real Life में ही इतना ड्रामा मिल रहा है!”
H-Files की 5 बड़ी बातें
- हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट — Rahul Gandhi का दावा
- एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो 22 बार वोटर लिस्ट में
- चुनाव आयोग पर BJP को फायदा पहुंचाने का आरोप
- EC का पलटवार — “पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे?”
- बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा सियासी दांव
“भारत हमें दो मोर्चों पर व्यस्त रखना चाहता है!” पाकिस्तान की नई थ्योरी
