मोदी का ऐलान: “पाकिस्तान पर कार्रवाई रुकी है, खत्म नहीं हुई”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई फिलहाल सिर्फ़ स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के हर कदम को अब इसी कसौटी पर मापा जाएगा कि वो आतंक को कैसे रोकता है।”

13 मई 2025 राशिफल: जानें आज आपकी राशि की किस्मत क्या कहती है?

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते चार दिनों से चले संघर्ष के बाद 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री के इस ताज़ा बयान से स्पष्ट है कि भारत का आक्रामक रुख़ अब भी बरकरार है।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर और क्यों है चर्चा में?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 और 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकी ठिकाने तबाह करने का दावा किया। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।

मोदी ने कहा—

“जब देश एकजुट होता है, तो फौलादी फैसले होते हैं। आतंकियों ने सोचा नहीं था कि भारत ऐसा कदम उठा सकता है।”

स्पष्ट संदेश: “टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान से किसी भी बातचीत की संभावनाओं को सख्त शर्तों से जोड़ा
उन्होंने कहा:

“पानी और ख़ून साथ नहीं बह सकते। टेरर और ट्रेड साथ नहीं चल सकते। बात तभी होगी, जब विषय होगा – आतंकवाद और POK।”

सेना को मिली थी पूरी छूट, पाक को हुआ भारी नुकसान

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना को ऑपरेशन के दौरान पूरी छूट दी गई थी, और सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस और डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कहा:

“भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया। पाकिस्तान को तीन दिन में ऐसा नुकसान हुआ, जिसकी उसे कल्पना भी नहीं थी।”

भारत नहीं सहेगा ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की धमकियों को लेकर भी सख्त संदेश दिया:

“भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा। जहां से आतंक फैलेगा, वहीं जाकर जवाब दिया जाएगा।”

बात होगी, तो सिर्फ़ POK पर

मोदी ने फिर दोहराया कि अगर पाकिस्तान से कभी बातचीत होगी, तो उसका मुद्दा सिर्फ़ और सिर्फ़ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) होगा।

“ये युग आतंक का नहीं है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस ही एक सुरक्षित दुनिया की गारंटी है।”

भारत बनाम पाकिस्तान: किसे कितना नुकसान?

भारतीय सेना का दावा है:

  • 100+ आतंकी ठिकाने ध्वस्त

  • कई पाक एयरबेस तबाह

पाकिस्तानी सेना का दावा:

  • भारत के 26 सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया

हालांकि वास्तविक नुकसान का आकलन अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोनों देशों ने मनोवैज्ञानिक और कूटनीतिक मोर्चे पर एक-दूसरे को चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी

ये संघर्ष नहीं रुका, सिर्फ़ ठहरा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताज़ा बयान ने साफ कर दिया है कि भारत शांत जरूर हुआ है, लेकिन सतर्क और सक्रिय भी है। पाकिस्तान पर भारत की नजर बनी रहेगी, और अगला कदम उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा।

विराट कोहली के बाद कौन भरेगा मिडिल ऑर्डर की खाली जगह?

Related posts