
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद इस साल मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है, लेकिन यह प्रतिष्ठित आयोजन अब एक बड़े विवाद में घिर चुका है। मिस इंग्लैंड 2025 की विजेता मिला मैगी ने प्रतियोगिता से अचानक हटने के बाद आयोजकों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
जब कोई बोले ‘तुम लड़की हो, तुमसे न होगा’ — जवाब में हिला दो सोच की नींव!
उन्होंने एक ब्रिटिश टैबलॉयड ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि “आयोजन के दौरान मुझे ऐसा महसूस कराया गया जैसे मैं एक वेश्या हूं। हमें अमीर पुरुषों के सामने मनोरंजन के लिए परोसा गया। यह मेरी नैतिकता के खिलाफ था।”
क्या थे आरोप?
मिला मैगी के अनुसार उन्हें “अमीर स्पॉन्सर्स” के सामने पेश किया गया। हर टेबल पर लड़कियों को मेहमानों के साथ बैठाकर पूरा समय “मनोरंजन” करने को कहा गया। आयोजकों की नज़र में प्रतिभागी “सिर्फ दिखावे का साधन” थीं। उन्होंने खुद को “खिलौने की तरह पेश किया गया” महसूस किया। अपने अनुभव को “शोषण” की संज्ञा दी।
आयोजकों की प्रतिक्रिया: “सभी आरोप निराधार”
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने एक आधिकारिक बयान में आरोपों को गलत ठहराया है। चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने कहा कि मिला मैगी ने खुद अपनी मां की बीमारी के चलते प्रतियोगिता से बाहर निकलने की अनुमति मांगी थी। उनकी वापसी की व्यवस्था भी आयोजकों ने करवाई। उन्होंने हैदराबाद में एकमात्र कार्यक्रम (सरकारी डिनर) में हिस्सा लिया था। एक वीडियो क्लिप भी जारी की गई है जिसमें मिला मैगी कहती दिख रही हैं, “यहां सब कुछ अच्छा है।” आयोजकों ने कहा कि वास्तविकता और मीडिया रिपोर्टिंग में भारी अंतर है।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
जांच का नेतृत्व आईपीएस शिखा गोयल, आईपीएस रमा राजेश्वरी, डीसीपी साईश्री कर रही हैं। प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों से भी पूछताछ की जा रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज़
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा। बीआरएस ने कहा, “250 करोड़ रुपये बर्बाद कर, तेलंगाना की छवि को नुकसान पहुंचाया गया।”
क्या अब मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताओं का दौर खत्म हो रहा है?
मिला मैगी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा,”अब इन प्रतियोगिताओं की कोई जरूरत नहीं रह गई है। ये आयोजन अब पुराने ख्यालों का प्रतीक बन चुके हैं।”
इस घटना ने न केवल मिस वर्ल्ड जैसे आयोजन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और तेलंगाना की छवि पर भी असर डाला है। जांच के नतीजों से ही साफ़ होगा कि मिला मैगी के आरोपों में कितनी सच्चाई है।