जब लड़का मुंह देखने आए, तो चाय के साथ जुबान भी चलाइए!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

“लड़का आया है देखने… तो क्या हुआ? आईना थोड़ी है लड़की, जो बस देखने के लिए रखी हो!”

भारतीय समाज में शादी की पहली मुलाकात को इतना संजीदा बना दिया गया है कि कुछ तो चेहरे के एक्सप्रेशन भी स्क्रिप्टेड लगते हैं। पर अब जमाना बदल गया है — अब लड़की भी पूछती है, सुनती है, सोचती है और हां, जवाब भी देती है।

कुर्सी की तलाश में पार्टियों की ‘ByPoll-Yatra’ शुरू!

1. “आपको घर में क्या करना आता है?”

जवाब दें: “सबकुछ आता है, लेकिन अगर आपके घर में ‘मैं’ नहीं आती, तो फिर आने की जरूरत नहीं!”

2. “कुकिंग आती है?”

जवाब दें: “जी हां, गूगल और ज़ोमैटो के साथ मिलकर काफ़ी कुछ सीखा है!”

3. “आपकी फ्यूचर प्लानिंग क्या है?”

पूछिए: “आपके प्लान में मुझे शामिल किया गया है या बस ‘कुल्फी खाना’ ही आखिरी सपना है?”

टॉप बातें जो आप ज़रूर पूछें:

सवाल क्यों ज़रूरी है
“आपका टाइम किस पर ज़्यादा जाता है – ऑफिस, मोबाइल या मम्मी के हुक्म पर?” प्रायोरिटी का टेस्ट
“रिलेशनशिप में आपकी एक्सपेक्टेशन क्या हैं?” मैचिंग माइंड्स
“हाउ वोक आर यू? लड़कियों की आज़ादी पर क्या सोच है?” मूंछों में छिपी सोच निकलवाने का मौका
“बजटिंग कैसे करते हैं?” जॉइंट अकाउंट में जॉइंट टेंशन न हो

थोड़ी मस्ती भी ज़रूरी है:

  • “अच्छा, आपकी मम्मी ने कहा होगा — ‘देख कर आओ’, मेरी मम्मी ने कहा — ‘सुन कर आओ’!”

  • “अगर शादी में हनीमून से पहले आईटीआर दिखाना हो, तो आपकी तैयारी कैसी है?”

  • “लाइफ पार्टनर चाहिए या लाइफ कंट्रोलर?”

Bonus टिप:

अपने असली स्वभाव को छुपाइए मत।
क्योंकि अगर आप चाय के साथ बातों की पत्ती नहीं उबालेंगी, तो शादी के बाद सब सादा ही सादा लगेगा।

ज्ञान की चाय:

  • रिश्ते सिर्फ संस्कारी चेहरों से नहीं, समझदारी भरे सवालों से मजबूत होते हैं।

  • पहली मुलाकात में जितनी हँसी होगी, उतना ही असली रिश्ता पनपेगा।

तो अगली बार लड़का देखने आए — तो चुप मत बैठिए, सवाल की चुस्की और जवाब की मिठास से माहौल बना दीजिए!
क्योंकि लड़की देखने का ज़माना गया, अब तो “सुनने और समझने” का दौर है।

बाबा तामेश्वरनाथ धाम को भी मिलेगा मेकओवर – इस बार Insta-worthy!

Related posts