
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस सूची में कई जिलों के डीएम, मंडलायुक्त, नगर आयुक्त, सीडीओ और विभागीय सचिव शामिल हैं। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही — इन ज़िलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। साथ ही वाराणसी के मंडलायुक्त और निदेशक सूचना, शिशिर की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है।
कौन कहां गया?
|
You may also like:यूपी में पांच साल में पहली बार बढ़ी बिजली की दरें, अब डेना पड़ेगा डूगना लगान
तबादले में क्या है खास?
-
सूचना विभाग में बदलाव: शिशिर को हटाकर विशाल सिंह को निदेशक बनाया गया।
-
परिवहन विभाग में बदलाव: लक्कू वेंकटेश्वरलू से जिम्मेदारी हटाई, अमित गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार मिला।
-
स्वास्थ्य, एमएसएमई और गृह विभाग में भी बदलाव किए गए हैं।
-
वाराणसी को फिर से मिला ‘इन-हाउस प्रमोशन’ — डीएम बना मंडलायुक्त!
-
जिन्हें हटा दिया गया, उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिली है – संतुलन बनाकर खेली गई तबादले की बाज़ी।
-
2027 के चुनावी साल को देखते हुए कुशल और अनुभवशील अफसरों को ज़मीन पर उतारा गया है।