UP में IAS की बड़ी सर्जरी! 33 अफसरों के तबादले, वाराणसी से भदोही तक हलचल!

Vijay Chaurasiya
Vijay Chaurasiya

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस सूची में कई जिलों के डीएम, मंडलायुक्त, नगर आयुक्त, सीडीओ और विभागीय सचिव शामिल हैं। वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही — इन ज़िलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। साथ ही वाराणसी के मंडलायुक्त और निदेशक सूचना, शिशिर की जिम्मेदारी भी बदल दी गई है।

 कौन कहां गया?

 

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पद नवीन पदस्थापन
1 लक्कू वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव (परिवहन, समाज कल्याण आदि) परिवहन सचिव पद से मुक्त, शेष यथावत
2 अमित गुप्ता प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य परिवहन सचिव व रोडवेज अध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार)
3 कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त, वाराणसी सचिव, मुख्यमंत्री
4 एस. राजलिंगम डीएम, वाराणसी मंडलायुक्त, वाराणसी
5 सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव, मुख्यमंत्री डीएम, वाराणसी
6 प्रेरणा शर्मा डीएम, हापुड़ निदेशक, SUDA
7 अभिषेक पांडेय उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण डीएम, हापुड़
8 संजय कुमार मीणा सीडीओ, गोरखपुर उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण
9 शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट, अलीगढ़ सीडीओ, गोरखपुर
10 रविन्द्र कुमार-2 डीएम, बरेली डीएम, आजमगढ़
11 नवनीत सिंह चहल डीएम, आजमगढ़ विशेष सचिव, मुख्यमंत्री
12 अविनाश सिंह डीएम, अंबेडकरनगर डीएम, बरेली
13 अनुपम शुक्ला विशेष सचिव, ऊर्जा व निदेशक UPNEEDA डीएम, अंबेडकरनगर
14 इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त, लखनऊ विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग
15 गौरव कुमार सीडीओ प्रयागराज नगर आयुक्त, लखनऊ
16 हर्षिका सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट, चंदौली सीडीओ, प्रयागराज
17 आर्यका अखौरी डीएम, गाजीपुर विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग
18 अविनाश कुमार डीएम, झांसी डीएम, गाजीपुर
19 मृदुल चौधरी डीएम, महोबा डीएम, झांसी
20 गजल भारद्वाज सचिव, भवन निर्माण बोर्ड डीएम, महोबा
21 महेंद्र सिंह तंवर डीएम, संतकबीरनगर डीएम, कुशीनगर
22 विशाल भारद्वाज डीएम, कुशीनगर विशेष सचिव, मुख्यमंत्री
23 आलोक कुमार विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा डीएम, संतकबीरनगर
24 डॉ. उज्जवल कुमार विशेष सचिव, एमएसएमई एमडी, यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन
25 पुलकित खरे विशेष सचिव, नियोजन मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन
26 शिशिर निदेशक, सूचना विशेष सचिव, एमएसएमई व CEO खादी ग्रामोद्योग
27 विशाल सिंह डीएम, भदोही निदेशक, सूचना व संस्कृति
28 शैलेश कुमार उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण डीएम, भदोही
29 अनुभव सिंह सीडीओ, श्रावस्ती उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
30 शाहिद अहमद संयुक्त मजिस्ट्रेट, बस्ती सीडीओ, श्रावस्ती
31 जगदीश एमडी, मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन सचिव, गृह विभाग
32 अभय सचिव, सूचना आयोग सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद
33 डॉ. वेदपति मिश्रा सचिव, राजस्व विभाग सचिव, सूचना आयोग

You may also like:यूपी में पांच साल में पहली बार बढ़ी बिजली की दरें, अब डेना पड़ेगा डूगना लगान

तबादले में क्या है खास?

  • सूचना विभाग में बदलाव: शिशिर को हटाकर विशाल सिंह को निदेशक बनाया गया।

  • परिवहन विभाग में बदलाव: लक्कू वेंकटेश्वरलू से जिम्मेदारी हटाई, अमित गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार मिला।

  • स्वास्थ्य, एमएसएमई और गृह विभाग में भी बदलाव किए गए हैं।

  • वाराणसी को फिर से मिला ‘इन-हाउस प्रमोशन’ — डीएम बना मंडलायुक्त!

  • जिन्हें हटा दिया गया, उन्हें नई जिम्मेदारी भी मिली है – संतुलन बनाकर खेली गई तबादले की बाज़ी।

  • 2027 के चुनावी साल को देखते हुए कुशल और अनुभवशील अफसरों को ज़मीन पर उतारा गया है।

Related posts

Leave a Comment