खैबर पख़्तूनख़्वा में बाढ़ से 323 मौतें, भारी बारिश जारी

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख़्तूनख़्वा (KPK) में 17 अगस्त से शुरू हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने भारी जनहानि और नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ अब तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे प्रांत को झकझोर कर रख दिया है।

सबसे ज़्यादा मौतें बुनेर ज़िले में

रिपोर्ट के अनुसार, स्वात, बुनेर, बाजौर, तोरघर, मनसेहरा, शांगला और बट्टाग्राम जैसे ज़िलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इनमें से सबसे अधिक 217 मौतें बुनेर ज़िले में हुई हैं, जो इस बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बन गया है।

घरों को भारी नुकसान

बारिश और बाढ़ के कारण कुल 336 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनमें से 230 घर आंशिक रूप से और 106 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। यह संख्या इस त्रासदी की गंभीरता को बयां करती है।

आगे की बारिश की संभावना

पाकिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी पीडीएमए (Provincial Disaster Management Authority) ने 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश और 21 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे राहत और बचाव कार्यों को और चुनौती मिलने की संभावना है।

खैबर पख़्तूनख़्वा की यह बाढ़ न सिर्फ़ भारी जान-माल का नुकसान लेकर आई है, बल्कि वहां के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा रही है। समय रहते उचित राहत कार्य और बचाव अभियान जरूरी हैं, ताकि और ज्यादा जान-माल का नुकसान रोका जा सके।

नितीश कुमार: बिहार विकास के बादशाह, CM लिस्ट में तीसरे नंबर पर

Related posts

Leave a Comment