
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने अपने यात्रियों के लिए Special Travel Advisory जारी की है। एयरलाइन के मुताबिक रविवार को उत्तर भारत के कई राज्यों और शहरों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसके चलते कई एयरपोर्ट्स से उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है।
Low Visibility से टेकऑफ–लैंडिंग पर असर
IndiGo ने साफ किया है कि कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स Delay हो सकती हैं। कुछ उड़ानें Cancel भी की जा सकती हैं।
ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि आखिरी वक्त की परेशानी से बचा जा सके।
ग्राउंड पर टीमें अलर्ट, यात्रियों को मिलेगा SMS Update
एयरलाइन ने बताया कि उसकी ऑपरेशनल टीमें सभी प्रभावित एयरपोर्ट्स पर तैनात हैं और मौसम व उड़ानों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यात्रियों को हर अपडेट SMS और डिजिटल अलर्ट के जरिए दिया जाएगा।
IndiGo के अनुसार, खराब मौसम के कारण सुबह के समय कुछ घंटों के लिए फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ा सकता है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Rebooking और Refund की सुविधा उपलब्ध
जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित होंगी, वे Rebooking या Full Refund के लिए IndiGo की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि खराब मौसम के बावजूद यात्रा को यथासंभव सुगम बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

कोहरे का कहर: दिल्ली समेत North India प्रभावित
घने कोहरे का असर केवल हवाई यातायात तक सीमित नहीं है।
शनिवार को— दिल्ली IGI Airport से 66 उड़ानें रद्द, श्रीनगर से 4 उड़ानें कैंसिल, अमृतसर और दिल्ली से आने-जाने वाली 3 उड़ानें भी रद्द।
एयरपोर्ट अथॉरिटी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी यात्रियों से धैर्य और सहयोग की अपील की है।
कोहरे में रास्ता नहीं दिख रहा, और फ्लाइट्स कह रही हैं— “थोड़ा सब्र रखो, हम भी मौसम के भरोसे हैं।”
जब सिनेमा ने लिया शिव का आशीर्वाद: काशी में ‘अखंडा 2’ का दिव्य प्रमोशन
