
पाकिस्तान में राजनीति का ड्रामा यूनिवर्स फिर ओवरटाइम काम कर रहा है। एक रिपोर्ट में दावा—हाँ, सिर्फ दावा—किया गया है कि अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या कर दी गई है।
कनफर्म नहीं। ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं। लेकिन अफवाहों का बवंडर full speed में है।
उनकी तीनों बहनें पिछले 21 दिनों से अपने भाई से मिलने में असमर्थ रही हैं। लगातार परमिशन के लिए knocking-on-the-door चल रही है, लेकिन जेल प्रशासन “क्लियरेंस नहीं मिला” मोड में है।
अब बहनों ने पंजाब प्रांत के IG तक शिकायत पहुँचा दी है, और PTI समर्थक जेल के बाहर ऐसे जमा हैं जैसे कोई पाकिस्तानी Netflix सीरीज़ की लाइव शूटिंग चल रही हो।
PTI का ब्लैक डे: Protest mode ON
26 नवंबर 2025 को PTI ने पूरा दिन Black Day घोषित कर दिया।
कारण?
2024 के इसी दिन हुए हिंसक विरोध की पहली बरसी। उस समय भी मांग वही थी —
“इमरान को रिहा करो, न्याय दो!”
इस बार भी वही स्क्रिप्ट, बस दांव बड़ा — कथित हत्या का दावा, भावनात्मक speeches, और सड़कों पर हजारों समर्थक।
जिला स्तर पर प्रदर्शन, रैलियां, नारे… पूरा पाकिस्तान political overheat में।
2023 से जेल में बंद इमरान खान: केसों का जंगल और सज़ा का पहाड़
अगस्त 2023 में इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने Al-Qadir Trust Case में arrested किया था।
आरोप — ट्रस्ट के नाम पर रियल एस्टेट टायकून मलिक रियाज़ से 60 एकड़ जमीन की डील, जिससे स्टेट को करोड़ों रुपये का नुकसान।

2025 की शुरुआत में अदालती फैसला आया:
- इमरान खान: 14 साल की सज़ा
- बुशरा बीबी: 7 साल की सज़ा
और तब से इमरान अदियाला जेल में… और पाकिस्तान राजनीति मैराथन मोड में।
क्या इमरान सच में मारे गए? या सिर्फ अफवाहों की फैक्ट्री चालू है?
सच यह है कि — इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं। लेकिन पाकिस्तान में बिना कन्फर्मेशन के भी बड़ा “breaking-breaking-breaking” माहौल बन ही जाता है। PTI, सरकार, सेना और मीडिया — सभी इस नई हलचल में अपनी-अपनी कहानी बुन रहे हैं।
“कुर्सी बड़ी है या गठबंधन?” बिहार में स्पीकर पद पर ‘सियासी WWE’ शुरू
