“IND: ताश के पत्ते भी इससे ज्यादा देर टिक जाते!” 5 Players बने विलेन

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में Team India का हाल ऐसा था जैसे किसी ने बैटिंग लाइनअप का Wi-Fi Password बदल दिया हो—कनेक्शन कहीं नहीं मिल रहा था!
549 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 140 पर सिमट गई। उसी गुवाहाटी की पिच पर जहां फैंस ‘Indiaaa…India!’ चिल्लाने आए थे… वहां आखिर तक सिर्फ आहें गूंजती रहीं।

25 साल बाद Proteas ने भारत को 2-0 से शुद्ध सफाई के साथ हरा दिया। अब नजर डालते हैं उन Top 5 विलेन प्लेयर्स पर जिनकी वजह से Team India हुई टोटल शर्मसार।

ध्रुव जुरैल – उम्मीदें आसमान में, प्रदर्शन पाताल में

South Africa-A के खिलाफ आग उगलने वाले जुरैल इस बार ‘माचिस भी न जला पाए।’

  • पहली पारी: 0

  • दूसरी पारी: 2 बस… इतना ही। लोग कह रहे हैं—“जुरैल ने बल्ला घुमाया या मच्छर भगाया, कुछ समझ नहीं आया!”

ऋषभ पंत – कप्तान तो बने, रन बनाने का OTP भूल गए

Shubman Gill की कमी में कप्तानी संभाली, लेकिन बैटिंग में दो बार airplane mode. दोनों पारी में फेल। फैंस बोले—“भाई कप्तानी ठीक है, लेकिन रन भी कभी-कभी बना लिया करो!”

केएल राहुल – क्लासिक Talent, Ultra HD Flop Show

राहुल का बैट इस टेस्ट में इतना शांत था कि लगता था meditation में बैठा है। स्पिन के सामने संघर्ष, तेज गेंदों पर भ्रम… पूरा सेटअप Tilt mode में।

पूरी Middle Order – Group Performance of Confusion

भारतीय मिडिल ऑर्डर ने टीम की हालत ऐसी कर दी जैसे किसी ने ‘Undo’ बटन दबाना भूल गया हो। सेट नहीं हुए, टिक नहीं पाए, और आउट होने का नया तरीका ईजाद कर दिया।

बैटिंग एप्रोच – “Hit or Quit” Philosophy

Team India का बेसिक बैटिंग टेम्पलेट:

  • स्पिन आया → पैर जाम
  • टर्न दिखा → दिमाग बंद
  • विकेट गिरा → सरप्राइज एक्टिवेट

गुवाहाटी की पिच भले अपने घर की थी लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा खेला जैसे पहली बार पिच देख रहे हों।

South Africa का महाकाव्य रिकॉर्ड

25 साल बाद SA ने India को 2-0 से घर में धूल चटाई। ये सिर्फ हार नहीं, यह एक क्रिकेट reality check था—और फैंस अभी भी Recovery Mode में हैं।

UPPSC रिजल्ट, कट-ऑफ और PCS 2026 पर बड़ा अपडेट

Related posts

Leave a Comment