“कुर्सी बड़ी है या गठबंधन?” बिहार में स्पीकर पद पर ‘सियासी WWE’ शुरू

अजमल शाह
अजमल शाह

नीतीश कुमार की नई सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक तो कर ली, पर असली मुकाबला अब शुरू हुआ है—विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर BJP बनाम JDU की तकरार
सीट एक… दावेदार दो… और दिमागों की गर्मी 440 वोल्ट।

कुर्सी इतनी खास क्यों? Article 178 की पूरी ताकत!

संविधान का आर्टिकल 178 साफ कहता है:
 विधानसभा का सबसे बड़ा बॉस—स्पीकर
 सदन चलाना, अनुशासन रखना, सीक्रेट मीटिंग बुलाना
 विपक्ष को मान्यता देना
 किसी विधायक को अयोग्य ठहराने की शक्ति (दल-बदल कानून, 1985)
 अविश्वास/निंदा प्रस्ताव का रास्ता खोलना
 कौन वोट देगा, किसका वोट वैध—फैसला स्पीकर का

यानी एक लाइन में समझिए—मुख्यमंत्री सरकार चलाते हैं, लेकिन स्पीकर तय करता है कि सदन में कौन चलेगा!

इसीलिए दोनों दल इस कुर्सी को छोड़ने को तैयार नहीं।

BJP vs JDU — तर्क भी अपने-अपने, लॉजिक भी अपनी-अपनी

JDU का तर्क:

“गृह विभाग BJP को मिला है, तो स्पीकर हमको मिलना चाहिए। बैलेंस बनाए रखना भी राजनीति की कला है।”

BJP का लॉजिक:

“पहले स्पीकर हमारा था, अब भी हमारा ही होना चाहिए। परंपरा भी कोई चीज होती है!”

दोनों तर्क सुनने के बाद लगता है कि जवाबदार सरकार नहीं, जवाबदार तर्क-युद्ध चल रहा है।

राजनीतिक गणित: स्पीकर=स्थिरता + सरकार का सेफ्टी कवर

बिहार में अक्सर छोटे दलों के विधायक इधर-उधर होते रहते हैं। ऐसे में स्पीकर का पद किसी भी गठबंधन के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच बन जाता है।
इसलिए BJP और JDU दोनों ही इसे कुर्सी नहीं, जीवनदायिनी शक्ति मान रहे हैं।

कौन बन सकता है अगला स्पीकर? नाम सबसे आगे…

JDU से दावेदार

  • दामोदर रावत — झाझा से विधायक
    पार्टी का मजबूत चेहरा और नीतीश का भरोसेमंद विकल्प।

BJP से दावेदार

  • प्रेम कुमार — गया टाउन से लगातार नौवीं बार विधायक
    अनुभवी, संगठन को पसंद, और BJP की पहली पसंद।

दिसंबर के पहले सप्ताह में  शपथ  नया स्पीकर  नेता प्रतिपक्ष सब कुछ तय हो जाएगा।

स्पीकर vs सीएम — आखिर क्यों इतनी जरूरी जोड़ी?

क्योंकि बिहार की राजनीति में सरकार बदलती रहती है गठबंधन टूटते-जुड़ते रहते हैं दल-बदल हर सीज़न में होता है।

ऐसे में स्पीकर ही तय करता है कि कौन विधायक बचेगा और कौन ‘सीट खाली’ करेगा। यानी यह कुर्सी पूरे गेम की Umpire Chair है।

Ticket To Finale में अशनूर का झटका — BB House में पलटी गेम की गाड़ी

Related posts

Leave a Comment