
हेलो यूपी के Instagram (https://www.instagram.com/helloup6035/) पेज पर जो बेपनाह प्यार बरसा है, वो सिर्फ लाइक और कमेंट नहीं— वो ऐसा आशीर्वाद है जिसने पूरी Hello UP फैमिली को गार्डन-गार्डन कर दिया। आज मौसम इतना खुशगवार था कि मोर भी कह दे— “भाई, इतनी खुशी कहाँ से खरीद लाए?”
Hello UP पेज: यूपी वालों का नया डिजिटल अड्डा
जैसे ही Hello UP का कोई रील आता है—पूरा यूपी ऐसे झूमता है, जैसे शादी में डीजे पर ‘लहलहाए लखनऊ’ बज रहा हो। स्टाइल भी देसी, ह्यूमर भी देसी, और भावनाएँ तो सौ प्रतिशत यूपी की मिट्टी वाली।
लोगों ने कहा“अरे इस पेज ने तो अपने घर जैसा माहौल बना दिया!”
Hello UP फैमिली गार्डन-गार्डन: आखिर क्यों?
जब पूरे भारत ने पेज को दिल खोलकर प्यार दिया, तो फैमिली भी ऐसे खिल उठी जैसे-गमले में पानी पूरा मिल जाए, बिजली बिना कटे और मनपसंद खाना टाइम पर मिल जाए!
सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार अब फैमिली का नया डेली डोपामिन बन गया है।
कहीं-कहीं तो लग रहा है कि अगर ऐसे ही मोहब्बत बरसती रही तो UP Tourism भी पेज को ब्रांड अंबेसडर बना दे।

फैंस की लव–स्टोरी: दिल से लेकर DM तक
लोग ऐसा प्यार दे रहे हैं कि कमेंट सेक्शन में “जय यूपी, जय कंटेंट” जैसा माहौल बना हुआ है।
कहीं लोग poetry लिख रहे हैं, कहीं लोग jokes, और कहीं सिर्फ दिल वाले emoji ही काफी हैं।
Hello UP—अब ये सिर्फ पेज नहीं, इमोशन है
इस प्यार ने Hello UP फैमिली को, टीम को, और पूरे यूपी को एक चीज समझा दी— जहाँ दिल से कंटेंट बनता है, वहाँ दिल से प्यार आता है।
Hello UP अब सिर्फ Instagram पेज नहीं, एक प्योर यूपी वाइब बन चुका है।
