स्कूल के बाहर ‘नशे की क्लास’ — 10 मीटर दूर बिक रही है हेरोइन- पुलिस भी…

शकील सैफी
शकील सैफी

गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में जहाँ एक तरफ बच्चों को पढ़ाई सिखाई जाती है, वहीं दूसरी तरफ हेरोइन और ब्राउन शुगर की “ओपन क्लास” चल रही है।
जी हाँ, चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल (J ब्लॉक, मिलिट्री ग्राउंड) से महज़ 10 मीटर की दूरी पर ड्रग्स का धंधा खुलेआम हो रहा है।

“10 लाख महीना देता हूँ पुलिस को!” — महिला का दावा

ड्रग बेचने वाली एक महिला खुलेआम कहती है — “मैं विजयनगर पुलिस को ₹10 लाख महीना देती हूँ, जो करना है कर लो, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता!”

अब सवाल यह है — अगर यह झूठ है तो पुलिस खामोश क्यों है, और अगर सच है तो पुलिस इतनी ‘ईमानदारी’ कहाँ से सीख रही है?

रिपोर्टर पर हमला — “कवर मत करो, वरना खत्म कर दूँगी!”

जब हमारे रिपोर्टर ने मौके पर जाकर सच्चाई जानने की कोशिश की, तो महिला भड़क गई — कैमरा देखते ही हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। यानि अब नशे का कारोबार ही नहीं, पत्रकारिता भी खतरे में है!

विजयनगर पुलिस — नाक के नीचे ड्रग्स, आँखों पर पट्टी!

थाने से दूरी? बस कुछ गली का फासला। लेकिन पुलिस की आँखें मानो “10 लाख” के कुशन में आराम फरमा रही हों। नाम ना बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया, “यहाँ ड्रग्स नहीं, पुलिस की चुप्पी बिक रही है।” स्कूल के आसपास रोज़ झगड़े, संदिग्ध लोग और बच्चों के लिए बढ़ता खतरा, लेकिन एक्शन? “अभी जांच जारी है” — यानी वही पुराना जवाब।

बच्चों के भविष्य से खेल, समाज के भरोसे पर वार

जो स्कूल बच्चों का भविष्य बना रहे हैं, उनके बाहर यह धंधा भविष्य बर्बाद करने की फैक्ट्री बन चुका है। माता-पिता में डर है कि “कल को बच्चे भी गलत रास्ते पर न चले जाएँ।” 

सवाल सिर्फ विजयनगर का नहीं — सिस्टम का है!

“आख़िर जिम्मेदार कौन?” अब लोग चाहते हैं कि NCB और STF इस मामले में खुद दखल दें, क्योंकि “विजयनगर में नशा सिर्फ शरीर नहीं, सिस्टम में भी चढ़ गया है।”

देखिये कैसे खुलेआम धमकी दी जा रही है :

सुनिए सलोना कैसे अंजाम दे रही के के शर्मा पत्रकार के साथ। हमारी रिपोर्टर की पहचान न उजागर हो इस लिए हमने ऐसे वीडियो शूट किया है आप भी सुनिए।

जब हमने मौके पर जाकर रिकॉर्डिंग करनी चाही तो वहाँ मौजूद महिला ने हमारे कैमरे पर हमला करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।
फिलहाल सवाल यह है कि क्या पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी है या फिर वाकई इस ड्रग नेटवर्क की कोई बड़ी परतें बाकी हैं?”

गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल के गेट से महज़ 10 मीटर की दूरी पर हेरोइन और ब्राउन शुगर खुलेआम बेची जा रही है। रिपोर्टर ने मौके से वीडियो बनाकर दिखाया कि किस तरह स्कूल के पास ही यह ग़ैरक़ानूनी धंधा चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ड्रग बेचने वाली महिला ने खुलेआम कहा कि वह हर महीने पुलिस को 10 लाख रुपए देती है।
रिपोर्टर को मौके पर धमकियाँ भी मिलीं, जबकि विजयनगर पुलिस अब तक खामोश है।

Related posts

Leave a Comment