
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब देश के अंदर मौजूद गद्दारों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ कुल 6 भारतीय नागरिक इस नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं।
देश पहले, दल बाद में! थरूर की ‘ग्लोबल पोस्टिंग’ पर कांग्रेस में घरेलू झगड़ा
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चलने वाले यूट्यूब चैनल की ओनर ज्योति मल्होत्रा को देशद्रोह, संवेदनशील जानकारी साझा करने और दुश्मन देश की छवि सुधारने के प्रयास में लिप्त पाया गया।
पाकिस्तान के ‘दानिश’ से संपर्क
2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं। भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को अवांछित घोषित कर निष्कासित कर दिया। उसी ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से मिलवाया।
एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स पर बातचीत
ज्योति इन एजेंट्स के साथ WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म्स पर नियमित संपर्क में थीं। इनमें ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव किया गया नंबर असल में पाकिस्तानी एजेंट शाकिर उर्फ राणा शहबाज का था।
जासूसी और सोशल मीडिया एजेंडा
ज्योति का काम सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि सुधारने के साथ-साथ खुफिया जानकारी साझा करना भी था। पुलिस के मुताबिक वह एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ बाली भी घूम चुकी हैं।
किन धाराओं में केस?
BNS की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। उनका कन्फेशन भी दर्ज हो चुका है। केस की जांच हिसार की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है।
यूट्यूब चैनल पर मचा हंगामा
377K सब्सक्राइबर्स वाले चैनल पर ज्योति ने हाल ही में जकार्ता से दिल्ली लौटने का वीडियो पोस्ट किया था। लेकिन अब यूज़र्स नाराज़ हैं और चैनल को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
बाकी आरोपी कौन?
ज्योति के अलावा पंजाब से गुजाला, बानू नसरीन, यामीन मोहम्मद और हरियाणा से देविंदर सिंह ढिल्लों व अरमान की गिरफ्तारी हुई है।
सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि देश के भीतर बैठे गद्दार अब बच नहीं पाएंगे, चाहे वे सोशल मीडिया स्टार हों या सामान्य नागरिक।
हेली एंबुलेंस क्रैश, बड़ी दुर्घटना टली, पायलट और मेडिकल टीम सुरक्षित