France का बड़ा फैसला! 10 महीने की Military Service—Youth Shocked!

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

यूरोप में रूस की बढ़ती आक्रामक रणनीतियों ने कई देशों की सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। इसी माहौल में फ्रांस ने एक ऐतिहासिक और स्ट्रॉन्ग फैसला लेते हुए लगभग ढाई दशक बाद Limited Military Service को फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के Grenoble के पास एक मिलिटरी बेस पर इस नई योजना का ऐलान किया।

नई National Service क्या है?

फ्रांसीसी सरकार द्वारा पेश की गई नई “National Service” स्कीम के मुताबिक- 18–19 साल के लड़के और लड़कियों को। 10 महीने की अनिवार्य सैन्य सेवा पूरी करनी होगी। प्रतिभागियों को कम से कम 700 डॉलर (लगभग ₹62,000) प्रति माह का भत्ता मिलेगा। 2026 में इस स्कीम के तहत सिर्फ 3000 युवा शामिल होंगे। 2035 तक यह संख्या बढ़ाकर 50,000 करने का लक्ष्य।

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “खतरे से बचने का एक ही तरीका है—उसके लिए तैयार रहना।”

फ्रांस की आर्मी स्ट्रक्चर अभी कैसी है?

2,00,000 Active Soldiers 47,000 Reservists नई मिलिटरी सर्विस फ्रांस की Defence Capacity को और मजबूत बनाएगी।

अन्य यूरोपीय देश भी उठा रहे मिलिटरी कदम

फ्रांस अकेला नहीं है। रूस-नाटो तनाव बढ़ने के बाद:

  • Belgium और Netherlands वॉलंटियरी मिलिटरी सर्विस शुरू कर चुके हैं
  • Germany भी अनिवार्य सेवा को फिर शुरू करने की तैयारी में है

यानी पूरा यूरोप धीरे-धीरे Cold-War Style Defence Preparedness Mode में लौटता दिखाई दे रहा है।

युवा क्या कहते हैं?

फ्रांस के युवा इस फैसले को कुछ “National Duty” मानते हैं तो कई इसे “Forced Burden” भी बता रहे हैं।

लेकिन सरकार का दावा है कि यह कदम पूरी तरह Security + Skill Development + National Unity को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Europe is Re-arming for the Future

फ्रांस का यह फैसला स्पष्ट संकेत देता है कि आने वाले वर्षों में यूरोप अपनी मिलिटरी और डिफेंस स्ट्रेंथ को तेजी से बढ़ाने वाला है। Russia के बढ़ते खतरे के बीच यह कदम एक बड़े Geopolitical Shift का हिस्सा माना जा रहा है।

Pakistan को भारत का करारा जवाब: “पहले अपने Human Rights देखो!

Related posts

Leave a Comment