
भाईसाहब, आजकल लोग iPhone की Unboxing स्टोरी तो 3 कैमरों से डालते हैं, लेकिन मम्मी को “I Love You Mom” बोलना भूल जाते हैं। रिश्ते भी Wi-Fi की तरह होते हैं — जब तक चले तब तक कनेक्टेड रहो, डिस्कनेक्ट हुए तो फिर Signal ढूंढते रह जाओगे!
हर दिन सही दिन है… सिर्फ Birthday नहीं!
ज़्यादातर लोग रिश्तों को किसी Public Holiday जैसा ट्रीट करते हैं — “अभी बिज़ी हूँ, फिर कभी बात करेंगे!”
अरे भैया! Life में कोई Snooze बटन नहीं होता। जिसे आप ‘फालतू बातें’ समझ रहे हो, वही कल आपके सबसे ज़्यादा याद आएंगे।
तो आज ही बताओ — “तुम ही हो, जिससे मैं हूँ!”
इमोशनल ड्रामा नहीं, इमोशनल रियलिटी शो चल रहा है!
आपका भाई, बेस्ट फ्रेंड, वो बचपन की दोस्त या फिर पापा — ये सब कोई Netflix सीरीज़ नहीं हैं जो Anytime Resume हो जाए। कभी सोचा है? क्या होगा अगर किसी दिन ये लोग चले जाएं और आप रह जाओ सिर्फ़ regret के साथ?
“Miss You Bro” कहने से बेहतर है, “Love You Bhai” आज ही बोल दो।
रिश्तों का स्टेटस “Seen” से “Felt” पर लाओ!
“Seen at 4:43 PM” देख के दुखी मत हो… कभी call करके पूछो “सब ठीक है ना?”
Whatsapp की Chat से ज्यादा ज़रूरी है दिल की बात।
True Connection is not Wi-Fi, it’s Why-Fi — Why you’re in my life and Why I never told you that you matter!
Late मत कर देना, क्यूंकि Time किसी का नहीं होता
Life में सही समय का इंतजार मत करो।
हर पल सही है, बस एक बार बोल दो… “तुम ही हो, जिससे मैं हूँ!”