रेड फोर्ट ब्लास्ट: NIA ने चार और मुख्य संदिग्ध पकड़े, कुल गिरफ्तारियां 6

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

दिल्ली के दिल लाल क़िला के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था। अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस केस में एक और बड़ा एक्शन लिया है। एजेंसी ने चार और संदिग्धों को अरेस्ट करके कुल गिरफ्तारियों की संख्या 6 तक पहुँचा दी है।

NIA इसे “टेरर अटैक की मुख्य टीम” बता रही है… यानी मामला सिर्फ एक कार ब्लास्ट का नहीं, बल्कि एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।

कौन-कौन पकड़ा गया? मेडिकल डिग्री, टेरर थ्योरी — अजीब कॉम्बो!

NIA के अनुसार जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं—

  • डॉ. मुजम्मिल शकील गनाई (पुलवामा, J&K)
  • डॉ. अदील अहमद राथर (अनंतनाग, J&K)
  • डॉ. शाहीन सईद (लखनऊ, UP)
  • मुफ़्ती इरफ़ान अहमद वागे (शोपियां, J&K)

तीन डॉक्टर और एक मुफ़्ती। “इतना ओवर-क्वालिफाइड टेरर नेटवर्क कब देखा था?”

NIA का दावा है कि सभी ने इस अटैक को अंजाम देने में “महत्वपूर्ण भूमिका” निभाई।

पहले पकड़े गए दो नाम: कार रजिस्ट्रेशन और टेक्निकल मदद

इससे पहले दो और लोग पकड़े जा चुके हैं— राशिद अली — जिसके नाम पर वो कार रजिस्टर्ड थी जिसमें ब्लास्ट हुआ। जसीर बिलाल वानी — जिस पर टेक्निकल सपोर्ट देने का आरोप है।

यानी एक कार कनेक्शन और एक टेक सपोर्ट — टेरर की दुनिया का पूरा स्टार्टअप पैकेज!

ब्लास्ट का असर: 10 की मौत, 32 घायल

NIA के अनुसार इस धमाके में 10 लोग मारे गए और 32 घायल हुए थे। देशभर में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट कर दी गई थीं और अब यह गिरफ्तारी उसी बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है।

NIA का दावा: केस की जड़ तक पहुँच रहे हैं

एजेंसी का कहना है कि ये गिरफ्तारियाँ “कोर ग्रुप” तक पहुँचने का संकेत हैं। यानी कहानी अभी बाकी है, और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

BB ने गौरव को किया ‘फ्रिज’, तो वाइफ ने दे दी ‘एडल्ट वाली पप्पी’ की धमकी!

Related posts

Leave a Comment