Delhi Blast! PM की चेतावनी में Operation Sindoor 2.0 की झलक

अजीत उज्जैनकर
अजीत उज्जैनकर

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए कार बम धमाके ने एक बार फिर भारत की राजधानी को हिला दिया है।
जांच में सामने आ रहा है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का हाथ हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मोहम्मद उमर, जो इस फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, अपने तीन सहयोगियों — डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. अदील राथर और डॉ. शाहीन शाहिद — के साथ पाकिस्तान स्थित इसी संगठन से जुड़ा था।

Operation Sindoor 2.0 की आहट – पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी

इस धमाके के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद ने अपने सभी एयरबेस और नेवी स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रख दिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से कड़ा संदेश दिया“हमारी एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

राजनीतिक और सामरिक हलकों में माना जा रहा है कि मोदी का यह बयान Operation Sindoor 2.0 की ओर संकेत कर रहा है —
वही जवाबी रणनीति, जिसने पहले भी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था।

पहलगाम हमले के बाद भी दी थी ऐसी चेतावनी

याद दिला दें, पहलगाम हमले के बाद भी पीएम मोदी ने बिहार की धरती से यही संदेश दिया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद भारत ने पाकिस्तान में Operation Sindoor के तहत आतंकी ठिकानों और सैन्य ठिकानों पर सटीक प्रहार किया था।

उसके बाद से भारत की नीति स्पष्ट रही है — “आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को एक ही तराजू में तौला जाएगा।”

पाकिस्तान ने जारी किया उच्चस्तरीय सुरक्षा अलर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अप्रत्याशित सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। उसने न सिर्फ NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है, बल्कि अपने एयरबेस को भी ‘रेड अलर्ट मोड’ में डाल दिया है।

खुफिया सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने वायु सेना को आदेश दिया है कि “अपने फाइटर जेट किसी भी वक्त टेकऑफ के लिए तैयार रखें।”

इसके साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम को भी एक्टिवेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

जवाबी कार्रवाई की आशंका से कांपा पाकिस्तान

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां अब भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर कड़ी निगरानी में हैं। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद, कराची और रावलपिंडी के एयरबेस पर भी निगरानी बढ़ाई गई है। कई सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यदि भारत “ऑपरेशन सिंदूर 2.0” की घोषणा करता है, तो यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी कूटनीतिक और सैन्य चुनौती साबित हो सकती है।

दिल्ली धमाके की जांच तेज – 4 डॉक्टर आतंकियों की तलाश जारी

दिल्ली पुलिस और NIA ने चारों डॉक्टरों के भारत और पाकिस्तान के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। डॉ. शाहीन शाहिद, जो जैश की महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” की प्रमुख बताई जा रही है, उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया जा चुका है।

बाकी तीन संदिग्ध — उमर, मुजम्मिल और अदील — अभी फरार हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन्हें पाकिस्तानी ISI से भी सपोर्ट मिल रहा था।

यूपी के सभी स्कूलों में अब अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’ का गायन

Related posts

Leave a Comment