Republic Day का रिहर्सल, यात्रियों की असली परेड! 6 दिन Delhi Airport रहेगा बंद

शकील सैफी
शकील सैफी

अगर आपकी जनवरी में flight booking है और route दिल्ली से होकर जाता है, तो यह खबर हल्के में लेने वाली नहीं है. केंद्र सरकार ने Republic Day 2026 के मद्देनज़र 21 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरस्पेस को आंशिक रूप से बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए NOTAM (Notice To Airmen) भी जारी हो चुका है.

सरल भाषा में समझें — देश की सुरक्षा First, यात्रियों की सुविधा Later.

21 जनवरी से लागू होगा सरकारी NOTAM

13 जनवरी को जारी NOTAM के मुताबिक, रोज़ाना 10:20 AM से 12:45 PM तक। दिल्ली के एयरस्पेस में उड़ानों पर रोक रहेगी। करीब 6 दिन तक ऑपरेशन प्रभावित होंगे।

इस दौरान take-off, landing और overflying — तीनों पर असर पड़ेगा. यानी delay, reschedule और cancellation का पूरा package ready है.

कितनी उड़ानें होंगी प्रभावित?

Aviation सूत्रों के मुताबिक, करीब 600 फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। Domestic + International दोनों routes शामिल। Airlines को refund और re-scheduling के निर्देश। यात्रियों के लिए सलाह साफ है Airline app खोलिए, flight status check कीजिए और Plan-B तैयार रखिए.

Republic Day रिहर्सल, इसलिए बंद है आसमान

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की

  • Full dress rehearsal
  • Fly-past practice
  • Military hardware display
  • March past और cultural performances

इन सबके लिए airspace security non-negotiable होती है. आसमान में fighter jets हों और नीचे commercial flight — ये combo सरकार को मंज़ूर नहीं.

विदेशी मेहमान, Zero Risk Policy

Republic Day 2026 में

विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

High-profile delegates

देशभर से VIP मूवमेंट

इसलिए सुरक्षा एजेंसियों का साफ संदेश है — No compromise, even if flights cry.

यात्रियों की हालत: “देश पहले, टिकट बाद में”

यात्रियों की परेशानी real है —

  • connecting flights miss
  • hotel bookings प्रभावित
  • office leave का झंझट

लेकिन सरकार का stand equally blunt है — राष्ट्र उत्सव है, adjust करना पड़ेगा.

यात्रियों के लिए Quick Advisory

 Flight status रोज़ check करें
 Airline customer care से जुड़े रहें
 जरूरी हो तो train / road विकल्प देखें
 Refund policy समझकर रखें

Diamond Land Botswana पर Russia की नज़र! Africa में नई चाल?

Related posts

Leave a Comment