
तमिल सिनेमा और राजनीति के intersection पर एक बार फिर बवाल है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमिल सुपरस्टार और TVK (Tamilaga Vetri Kazhagam) प्रमुख विजय के समर्थन में ऐसा बयान दिया है, जिसने दिल्ली से लेकर चेन्नई तक political temperature बढ़ा दिया है.
राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा — “मोदी जी, आप तमिल जनता की आवाज़ को कभी दबा नहीं सकते.”
‘Jan Nayagan’ पर रोक: Film या Political Fear?
विवाद की जड़ है विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायगन (Jan Nayagan)’, जिसे अब तक सेंसर बोर्ड से मंज़ूरी नहीं मिली है.
फिल्म के राजनीतिक कंटेंट को लेकर पहले से चर्चाएं थीं, लेकिन रिलीज़ रुकते ही विपक्ष ने इसे राजनीतिक हस्तक्षेप करार दे दिया.
राहुल गांधी ने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि तमिल identity और cultural expression पर हमला बताया.
X पर Rahul का वार: मोदी सरकार कटघरे में
राहुल गांधी ने अपने X (Twitter) पोस्ट में लिखा- “Jan Nayagan को रोकने की कोशिश तमिल संस्कृति पर सीधा हमला है. मोदी जी, आप तमिल जनता की आवाज दबाने में कभी सफल नहीं होंगे.”
यह पोस्ट उन्होंने अपने Tamil Nadu दौरे के दौरान किया — और यहीं से राजनीति में हलचल तेज हो गई.
Tamil Nadu में Cinema और Politics: Old Love Story
तमिलनाडु में फिल्म और सियासत का रिश्ता नया नहीं है.

- CN अन्नादुरै
- MGR
- जयललिता
इन सभी ने cinema की popularity को political power में बदला. अब जब Vijay राजनीति में कदम रख चुके हैं, तो उनकी हर फिल्म को manifesto की तरह पढ़ा जा रहा है.
यानी Screen पर dialogue, Ground पर slogan.
Rahul–Vijay Connection: Alliance के संकेत?
Rahul Gandhi के बयान से पहले कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती की विजय से मुलाकात हो चुकी है. हालांकि उस मीटिंग के बाद DMK-Congress में बयानबाज़ी भी हुई, लेकिन अब Rahul का खुला समर्थन कई संकेत देता है. Political circles में सवाल गूंज रहा है — क्या Congress और TVK के बीच future alliance possible है?
आज भारत में अगर कोई फिल्म सवाल पूछे — तो सेंसर जाग जाता है. अगर कोई स्टार राजनीति में आए — तो सिस्टम असहज हो जाता है.
‘Jan Nayagan’ शायद फिल्म से ज्यादा एक political mirror बन गई है — और mirror हमेशा uncomfortable होता है.
- ‘Jan Nayagan’ को CBFC से clearance मिलेगा या नहीं?
- Vijay की political entry कितनी disruptive होगी?
- Rahul का समर्थन alliance में बदलेगा या सिर्फ statement रहेगा?
Tamil Nadu politics में next chapter loading…
