“कोल्ड ड्रिंक नहीं, पानी है असली एनर्जी ड्रिंक! अब कीजिए हेल्थ का स्मार्ट चुनाव

महिमा बाजपेई
महिमा बाजपेई

हेल्थ टिप: आपकी फिटनेस सिर्फ एक्सरसाइज़ से नहीं, आपकी पीने की आदतों से भी तय होती है।

नौतपा 2025: इन 9 दिनों की आग को ठंडा करने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे!

 कोल्ड ड्रिंक के नुक़सान:

  • ज़ीरो न्यूट्रिशन: 1 ग्लास = 7-10 चम्मच चीनी

  • वजन बढ़ाए: पेट की चर्बी + स्लो मेटाबॉलिज़्म

  • हड्डियाँ कमज़ोर: फॉस्फोरिक एसिड = कैल्शियम लॉस

  • स्किन और बालों पर असर: पिंपल्स, ड्रायनेस, हेयरफॉल

 पानी के फायदे:

  • डिटॉक्सिफिकेशन: टॉक्सिन्स बाहर

  • वजन नियंत्रण: भूख कंट्रोल

  • स्किन ग्लो: त्वचा हाइड्रेटेड

  • एनर्जी और एकाग्रता बढ़े: दिमाग हाइड्रेटेड

  • पाचन सुधरे: गुनगुना पानी सुबह-सुबह

Do’s & Don’ts:

करें न करें
दिन में 8–10 गिलास पानी पिएं प्यास तक इंतज़ार न करें
सुबह उठते ही गुनगुना पानी लें कोल्ड ड्रिंक को ‘थोड़ा-थोड़ा’ न समझें
फ्लेवर देने के लिए नींबू/तुलसी डालें एनर्जी ड्रिंक को हेल्दी न मानें

तो अगली बार प्यास लगे – बोतल की नहीं, खुद की सेहत की सोचिए।

छगन भुजबल फिर मंत्री बने! शिंदे बोले – पुराने शिवसैनिक, अनुभव का उठेगा फायदा

Related posts