योगी का भरोसा: “घबराइए मत, आपकी हर समस्या का होगा समाधान”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का आयोजन कर लगभग 200 लोगों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने जनता से आत्मीय संवाद करते हुए भरोसा दिलाया:

“घबराइए मत, आपकी समस्या का प्रभावी समाधान कराएंगे। सरकार आपकी है।”

मुख्यमंत्री ने महिलाओं, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और अफसरों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

समस्याओं का पारदर्शी, समयबद्ध और संतुष्टिप्रद निस्तारण सुनिश्चित हो

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत को

  • संवेदनशीलता से सुना जाए,

  • उसका त्वरित समाधान किया जाए, और

  • पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और संतोषजनक हो।

भूमि विवाद और ज़मीन कब्जाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि

“ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई हो। जिम्मेदारों की जवाबदेही तय हो।”

बीमार लोगों को इलाज के लिए मिलेगा CM विवेकाधीन कोष से सहयोग

जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे।
CM योगी ने कहा:

“इलाज में पैसों की कमी बाधा नहीं बनेगी।”

उन्होंने निर्देश दिया कि

  • अस्पताल के इस्टीमेट जल्दी तैयार किए जाएं,

  • फाइलें शासन को भेजी जाएं, और

  • जरूरतमंदों को CM विवेकाधीन कोष से सहायता दी जाए।

साथ ही, हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान भारत कार्ड तुरंत बनवाने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में इलाज में परेशानी न हो।

जनता के बीच जाकर सुनी समस्याएं, खुद पहुंचते रहे पास

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में केवल कुर्सी पर बैठकर बातें नहीं सुनीं, बल्कि खुद एक-एक व्यक्ति के पास पहुंचे, उनसे संवाद किया, और
शिकायत पत्रों को अधिकारियों को सौंपकर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

इस व्यवहार से लोगों में यह विश्वास जगा कि सरकार सुन रही है, समझ रही है और कार्रवाई भी कर रही है।

ग़ज़ा का 40% कब्जे में! इसराइल बोले- “अब शुरू होगा बड़ा हमला”

Related posts

Leave a Comment