Bihar Police Bharti: Constable फिजिकल और Driver परीक्षा दिसंबर में

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। CSBC ने बिहार पुलिस कांस्टेबल और चालक सिपाही भर्ती 2025 के लिए संभावित एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाएं दिसंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

अब समय है तेज़ और सटीक तैयारी का, क्योंकि मुकाबला इस बार बड़ा और कठिन दोनों है।

19,838 पदों पर भर्ती: Constable Physical Test की तैयारी शुरू करें

विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत कांस्टेबल की कुल 19,838 पदों पर भर्तियाँ निकाली गई थीं। CSBC ने 16 जुलाई से 03 अगस्त 2025 के बीच 6 चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की थी। अब इसका परिणाम आने की प्रतीक्षा है, जिसके आधार पर फिजिकल के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।

फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?

  • हाइट, सीना और वजन की माप की जाएगी

  • इसके बाद होंगे:

    • 1.6 किमी दौड़

    • गोला फेंक

    • ऊँची कूद

  • हर एक्टिविटी के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित हैं

  • फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद ही आप मेडिकल एग्जाम तक पहुंच पाएंगे

अगर आप मानते हैं कि आपका रिटन स्कोर अच्छा है, तो दिसंबर के संभावित फिजिकल टेस्ट के लिए अभी से ट्रेनिंग शुरू करें

Bihar Police Driver Bharti 2025: लिखित परीक्षा की तैयारी अभी से करें

विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत बिहार पुलिस में 4361 चालक सिपाही (Driver Constable) पदों पर भर्ती निकाली गई थी। CSBC द्वारा इसकी लिखित परीक्षा भी दिसंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है।

Written Exam Pattern:

  • परीक्षा 100 अंकों की होगी

  • समय सीमा: 2 घंटे

  • पेपर होगा Objective Type (OMR Sheet आधारित)

  • कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे

प्रश्नों का विभाजन:

  1. 60% प्रश्न:

    • सामान्य ज्ञान (GK)

    • समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)

  2. 40% प्रश्न:

    • मोटर वाहन अधिनियम

    • ट्रैफिक साइन

    • वाहन से जुड़े तकनीकी पहलू (पुर्जे, रखरखाव, लुब्रिकेशन आदि)

ड्राइवर अभ्यर्थियों को अभी से अपनी GK, मोटर एक्ट और ट्रैफिक नियमों पर फोकस कर तैयारी करनी चाहिए।

CSBC नोटिफिकेशन कहाँ देखें?

दोनों भर्तियों के लिए CSBC ने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं। परीक्षा की फाइनल डेट और एडमिट कार्ड से संबंधित अपडेट भी यहीं मिलेंगे।

वेबसाइट: www.csbc.bih.nic.in

Bihar Police Bharti 2025 अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है। दिसंबर में आयोजित होने वाली Constable Physical Test और Driver Written Exam के लिए अब ज़्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में तैयारी को लेकर लापरवाही न करें।

चाहे आप दौड़ और फिजिकल में बेहतरीन हों या तकनीकी ज्ञान में मज़बूत — इस बार हर कदम गिनकर रखना होगा।

किसकी किस्मत चमकेगी, किसे मिलेगी टेंशन? राशिफल एक क्लिक में!

Related posts

Leave a Comment