
बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही अपराधियों पर ऐसा एक्शन शुरू हुआ है, जैसे किसी ने Reset बटन दबा दिया हो। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अगुवाई में पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ सबसे बड़ा, सबसे व्यापक और सबसे हाई-वोल्टेज अभियान छेड़ दिया है।
डीजीपी विनय कुमार के मुताबिक— पहले चरण में 400 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त हो चुकी है। अब दूसरे चरण में 1200–1300 नए टारगेट लिस्टेड किए गए हैं जिन पर जल्द ही बुलडोजर की धनक सुनाई देगी।
साधारण शब्दों में “Bihar Police अब माफिया से बात नहीं, कार्रवाई करती दिखेगी।”
रेत, जमीन, शराब, गैंग और किलर्स— सब पर चढ़ रहा है कानून का रोलर
नई सूची में शामिल हैं—
- रेत (बालू) माफिया
- भूमि माफिया
- अवैध शराब कारोबारी
- कॉन्ट्रैक्ट किलर्स
- संगठित अपराध गिरोह
- Economic Crime वाले नेटवर्क
गृह मंत्रालय की हाई-लेवल बैठक में साफ आदेश- “अवैध संपत्ति देखो… और सीधा जब्ती की तैयारी करो।”
पुलिस + EOU मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। लक्ष्य साफ — माफिया को आर्थिक रूप से तोड़ो, वरना वे फिर खड़े हो जाएंगे।
DGP बोले— कानून को कोई VIP, VVIP नहीं; माफिया की नींद उड़ चुकी है
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार अब Zero Tolerance Mode में है। जिसकी अवैध कमाई है— या तो साबित करो, या जब्ती झेलो।
यह बयान इतना स्ट्रोंग है कि बिहार के कई अपराधियों ने शायद Google पर “How to relocate quickly?” सर्च करना शुरू कर दिया होगा।

2000 स्कूटी— Anti-Romeo Squad 2.0: अब डर रोमियो का नहीं, स्कूटी का होगा
महिला सुरक्षा पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है— 2000 नई स्कूटी महिला पुलिस को दी जाएंगी। स्कूल-कॉलेज बाहर Women Safety Patrol तैनात होगी। Anti-Romeo Squad को रीबूट किया जा रहा है। छेड़छाड़, पीछा करना, मोबाइल पर परेशान करना— सब पर Spot Arrest तैयार।
सरकार का संदेश सीधा है— “लड़कियों को छेड़ोगे तो अब सिर्फ चेतावनी नहीं, केस मिलेगा।”
बिहार में माफियाओं के लिए Breaking News: ‘आपकी अवैध संपत्ति खतरे में है!’
सिस्टम अब उस स्टेज पर है जहां माफिया बैठकें कर रहे हैं— “पहले कौन भागेगा?”
और सरकार कह रही है— “भागोगे तो पकड़ेंगे, रुकोगे तो जब्त करेंगे।”
आने वाले दिनों में और बड़े एक्शन— बुलडोजर, EOU, पुलिस सब Ready
बिहार में संगठित अपराधी नेटवर्क लंबे समय से जड़ें जमा चुका था, लेकिन इस बार मिशन साफ है— “जड़ से उखाड़ो, वरना वापस उगेगा।” राज्य में अगले कुछ हफ्तों में और भी हाई-प्रोफाइल कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
