
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है — और इस बार का नारा कुछ यूं है:
“25 से 30, हमारे दो भाई – नरेंद्र और नीतीश!”
यानि न कोई if, न कोई but… नीतीश कुमार ही होंगे NDA के मुख्यमंत्री पद का चेहरा।
हालांकि विपक्ष रोज़ सुबह उठते ही ये दोहराता है कि “भाजपा नीतीश जी को नहीं बनाएगी सीएम” – लेकिन भाजपा के पोस्टर-बयान और अब इस नारे से ये बात खुलकर ज़ाहिर हो गई है कि NDA का कप्तान वही रहेगा जिसने GPS फ्री बिहार को विकास की गूगल मैप पर लाने की कोशिश की है।
“विकास की रफ्तार जारी रहेगी” – BJP का सोशल मीडिया कैम्पेन ऑन फुल स्पीड!
BJP ने डिजिटल रणभूमि (a.k.a. सोशल मीडिया) पर भी अपनी स्क्रिप्ट जारी कर दी है। देखिए कुछ स्लोगन जो वोटर के दिल तक उतरने की कोशिश कर रहे हैं:
“बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार NDA सरकार!”
“जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार!”
“बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार!”
“बिहार की जनता का मूड, मन-मिजाज सिर्फ NDA के साथ!”
ऐसे में विपक्ष के लिए यह चुनौती बनती जा रही है कि अगर चुनाव में पोस्टर का ही वजन चले, तो कहीं BJP का नारा ही बहुमत न ले आए!
जेपी नड्डा का जनता से सीधा संवाद: “NDA को दीजिए आशीर्वाद”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो बिलकुल सीधे और सम्मानपूर्वक जनता से अपील कर दी:

“यह चुनाव विकास बनाम जंगलराज है, घुसपैठ बनाम सुशासन है, और NDA बनाम ‘अभी तय नहीं हुआ चेहरा’ है।”
उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार अब पीछे नहीं लौटेगी, और मोदी-नीतीश की जोड़ी को फिर से सत्ता सौंपी जाएगी।
“नीतीश जी के पोस्टर में BJP का font क्यों बड़ा है?”
इधर विपक्ष थोड़ा परेशान है, थोड़ा कन्फ्यूज, और थोड़ा नाराज़। उनका कहना है:
“नीतीश जी को CM फेस बोलते हैं, लेकिन पोस्टर में मोदी जी की फोटो बड़ी, और नारा भी उन्हीं से शुरू।”
भाजपा की प्रतिक्रिया?
“हमारे दोनों भाई बराबर हैं, बस फ़ॉन्ट साइज में थोड़ा अंतर है, affection में नहीं।”
नारा सेट है, चेहरे तय हैं… अब पिच पर बल्ला कौन घुमाएगा?
BJP और JDU की जोड़ी एक बार फिर मैदान में है। नारा catchy है, पोस्टर तैयार है, और रणनीति साफ है – नीतीश कुमार ही होंगे NDA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार।
अब देखना है कि जनता इस बार “विकास” के नारे पर वोट डालती है।
BB19 थाली से तकरार तक! शहबाज-अभिषेक भिड़े, नीलम का बगावती मूड