BB19 थाली से तकरार तक! शहबाज-अभिषेक भिड़े, नीलम का बगावती मूड

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 की रसोई एक बार फिर रणभूमि बन गई है। इस बार सब्ज़ी कम और तड़का ज़्यादा लगा — वो भी गुस्से और ईगो का!
शो के नए प्रोमो में नीलम गिरी ने खाना बनाने से साफ मना कर दिया। और भाईसाहब, ये बिग बॉस है… यहां “ना” सिर्फ शब्द नहीं, एक बवाल की शुरुआत है।

नीलम ने किया खाना बनाने से मना: “जो करना है कर लो!”

जैसे ही नीलम गिरी ने कहा, “मुझे खाना नहीं बनाना, जो करना है कर लो,” फरहाना भट्ट ने गजब का तड़का लगाते हुए पलटवार किया – तो आपको डबल ड्यूटी करनी पड़ेगी, और सजा भी मिलेगी!”

अब फरहाना कोई मॉरल पुलिस तो नहीं, लेकिन इस घर में नियम और रूल ब्रेकर का ड्रामा ही TRP का ब्रह्मास्त्र है।

शहबाज Vs अभिषेक: “आप बीच में क्यों बोल रहे हैं?”

जब फरहाना ने सजा की बात की, तो शहबाज बदेशा ने किया विरोध:

“किसी को सजा थोड़ी ना दे सकते हैं!”

अभिषेक बजाज ने कहा, “आप किसी का पक्ष ना लें!” बस फिर क्या, दोनों में बहस इतनी गर्म हो गई कि अगर कैमरे की मर्जी होती तो हाथापाई भी LIVE चली जाती! लेकिन प्रोमो वहीं सस्पेंस कट के साथ खत्म।

इस हफ्ते कौन है खतरे में?

इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स की कुर्सी डोल रही है, वो हैं:

  • जीशान कादरी

  • नीलम गिरी

  • मृदुल तिवारी

  • बशीर अली

  • अशनूर कौर

  • प्रणित मोरे

इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं – जीशान कादरी और अशनूर कौर। रिपोर्ट्स के अनुसार, जीशान की तबीयत कुछ खास नहीं है, और परफॉर्मेंस भी फीका पड़ता दिख रहा है। ऐसे में एविक्शन का खतरा सबसे ज्यादा उन्हीं पर है।

ड्रामा ज्यादा, खाना कम!

बिग बॉस 19 का हर एपिसोड अब हंगामा 2.0 बनता जा रहा है। जहां किचन सिर्फ भूख नहीं, ईगो की भी आग बुझाता है। और जब शहबाज-अभिषेक जैसे कंटेस्टेंट भिड़ते हैं, तो समझ जाइए – TRP मशीन खुद ही “Overload” कह रही होगी!

राशिफल: गजकेसरी योग से मेष, मिथुन, सिंह की चमकेगी किस्मत

Related posts

Leave a Comment